Ram Janmabhumi Film Poster: वसीम रिजवी की फिल्म राम जन्मभूमि का पोस्टर रिलीज, बाबरी मस्जिद पर दिखा भगवा झंडा

Ram Janmabhumi Film Poster: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने अपनी आने वाली फिल्म राम जन्म भूमि फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्ट में में वसीम रिजवी ने बाबरी मस्जिद के गुंबद के ऊपर जय श्री राम का झंडा लगाया है. जिसके बाद राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर से बहस में शामिल हो गया है. वसीम रिजवी अपनी मुहिम में राम मंदिर बनाने के लिए शुरु से वकालत करते रहे हैं.

Advertisement
Ram Janmabhumi Film Poster: वसीम रिजवी की फिल्म राम जन्मभूमि का पोस्टर रिलीज, बाबरी मस्जिद पर दिखा भगवा झंडा

Aanchal Pandey

  • November 18, 2018 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने अपनी आने वाली फिल्म राम जन्म भूमि फिल्म का पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में वसीम रिजवी ने बाबरी मस्जिद के गुंबद के ऊपर जय श्री राम का झंडा लगाया है. जिसके बाद इस पोस्टर पर विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. वसीम रिजवी अयोध्या में हमेशा से राम मंदिर बनाने के पक्ष में रहे हैं.

राम मंदिर के चलते इनका नाता विवादों से भी रहा है. जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो सकता है. बताया जा रहा है की रिजवी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई विवादित सीन भी दिखाएं जाएंगे. जिसमें कारसेवकों पर गोली चलाने जैसे दृश्य भी शामिल होंगे. अगले साल जनवरी में ये फिल्म रिलीज होगी.वसीम रिजवी  पीएम मोदी को भी राम मंदिर बनवाने को लेकर प्रस्ताव भेज चुके हैं.

वसीम रिजवी लंबे  समय से अयोध्या में राम मंदिर बनवाने को लेकर एक मुहिम चला रहे हैं.वसीम ने अपनी मुहिम में राम मंदिर के विवादित जगह पर राम मंदिर बनाने की वकालत की थी. राम मंदिर को बनाने की वकालत करने के साथ ही उन्होंने कहा था कि मंदिर को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर देना चाहिए. यूपी के अयोध्या में राम मंदिर को लेकर लंबे समय से बहस छिड़ी हुई है. इस बीच वसीम रिजवी का ये विवादित पोस्टर राम मंदिर के मुद्दे पर बहस और तेज कर सकता है .

अयोध्या विवाद: सैय्यद वसीम रिजवी का आरोप, मुझे मरवाने की साजिश कर रहे बाबरी मस्जिद के पक्षकार

शिया वक्त बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी बोले- बाबरी को मस्जिद कहना अपराध, भारत पर कलंक के जैसा

Tags

Advertisement