नई दिल्ली : बीते दिनों मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा का एक वीडियो खूब विवादों में रहा. इस वीडियो में वह साउथ इंडियन एक्ट्रेस आशू रेड्डी के पैरों पर बैठकर उनकी उँगलियों को अजीब ढंग से चूमते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में डायरेक्टर ने प्रोमोशंस के लिए सभी हदें पार कर दी थीं. वीडियो वायरल होने के बाद पता चला था कि अपकमिंग फिल्म डेंजरस (Dangerous) के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर ने नया तरीका ढूंढ निकाला है. सोशल मीडिया यूज़र्स की कड़ी आलोचना सुनने के बाद अब राम गोपाल वर्मा का पहला रिएक्शन सामने आ गया है.

RGV की सफाई

डायरेक्टर ने ट्रोलिंग पर पहली बार कुछ कहा है. रामगोपाल ने सफाई तो दी है लेकिन उनका ये रिएक्शन लोगों को कुछ पच नहीं रहा है. दरअसल उन्होंने एक्ट्रेस अप्सरा रानी की एक फोटो शेयर की है जिसमें अप्सरा सोफे पर लेटी हुई हैं और उनका डॉगी भी तस्वीर में नजर आता है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “एक सबसे बड़ा डेंजरस मैं हूं. खबरदार जो मेरी अप्सरा रानी को हाथ लगाया. जहां काटूंगा तुम लोग जानते भी नहीं हो” इसके बाद वह अपनी विवादित वीडियो के स्क्रीन शॉट के साथ इस तस्वीर को मिलाकर शेयर करते हैं. इसपर डायरेक्टर ने लिखा- ‘मैंने ये यहां से सीखा’ भले ही राम गोपाल वर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर सफाई दे दी हो लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स को ये जवाब पच नहीं रहा है. यूज़र्स उन्हें ज्यों का त्यों ट्रोल कर रहे हैं.

इन फोटोज से शुरू हुई किरकिरी

उनकी इन तस्वीरों को लेकर काफी किरकिरी हो रही है. उनकी मानें तो वह डेंजरस फिल्म की एक्ट्रेस नैना गांगुली को फुट मसाज दे रहे हैं. लेकिन इसमें अजीब बात ये है कि डायरेक्टर इस दौरान अभिनेत्री को अपने मुंह से फुट मसाज दे रहे हैं. वह जमीन पर बैठे हुए हैं और नैना सामने सोफे पर हैं. इस दौरान डायरेक्टर साइको लुक में कैमरा की तरफ देख रहे हैं. इसपर वह कैप्शन लिखते हैं, ‘आशू रेड्डी में डेंजरस मार्क कहां है, फुल वीडियो 30 मिनट में 9:30 पर. ‘ ये पोस्ट किसी वीडियो की ओर इशारा करती है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव