नई दिल्ली, Ram Gopal Verma on Kashmir Files विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर इस समय राजनेता हो या फिर बॉलीवुड के सितारे सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच राम गोपाल वर्मा ने भी अपनी ओर से फिल्म का रिव्यु दिया है. जहां उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म से नफरत है.
द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने इस समय कई रिव्यु बना दिए हैं. लोग इस फिल्म को अपनी-अपनी नज़र से देख रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने विचारों का सैलाब ला खड़ा किया ही. ये इतना प्रभावी है कि कभी भी किसी फिल्म का रिव्यु न देने वाले RGV ने भी इस फिल्म पर अपनी राय दी है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस फिल्म से नफरत हो चुकी है.
हालांकि उन्होंने इसके पीछे की अपनी वजह भी बताई. उन्होंने आगे कहा, मैंने आज तक जो कुछ भी सीखा और मुझे जो कुछ भी सही लगता था फिल्म ने उसे बर्बाद कर दिया है. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने राम गोपाल वर्मा के इस वीडियो को अपने ट्विटर पर साझा भी किया है. द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, आपको कश्मीर फाइल्स से नफरत है बस इसलिए मैं आपसे प्यार करता हूं.
वीडियो की शुरुआत में ही राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि जीवन में पहली बार किसी फिल्म का रिव्यु करने जा रहा हूं. उन्होंने आगे कहा, सब्जेक्ट या विवादित कॉन्टेंट का रिव्यू करने के बजाय मैं एक फिल्ममेकर के तौर पर अपनी राय रखना चाहता हूं. इसके बाद उन्होंने कहानी को बताने के तरीके से लेकर कलाकारों की जमकर तारीफ की. उन्होंने अनुपम खेर के किरदार और उनके अभिनय को भी सबसे ज़्यादा सराहा.
राम गोपाल ने अपनी इस समीक्षा में बताया कि कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई और इसने हर नियम को ध्वस्त कर दिया है. फिल्म में कोई स्टार नहीं है, ग्लैमर से दर्शकों को इम्प्रेस करने की बिलकुल भी कोशिश नहीं की गयी है. उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई डायरेक्टर फिल्म बनाएगा तो द कश्मीर फाइल्स का संदर्भ ज़रूर लेगा.