Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में सनी लियोन के बाद एक और पॉर्नस्टार मिया मिल्कोवा की एंट्री, रामगोपाल वर्मा ने हीरोइन बनाया

बॉलीवुड में सनी लियोन के बाद एक और पॉर्नस्टार मिया मिल्कोवा की एंट्री, रामगोपाल वर्मा ने हीरोइन बनाया

रामगोपाल वर्मा की अपकमिंग बोल्ड फिल्म गॉड, सेक्स और ट्रुथ का का पोस्टर जारी हुआ. उन्होंने फिल्म में पॉपुलर पोर्न स्टार मिया मिल्कोवा को मौका दिया है. फिल्म का पोस्टर बोल्डनेस से भरा हुआ है. पोर्न स्टार मिया मिल्कोवा पोस्टर में बेहद बोल्ड लग रही हैं. सनी लियोन के बाद मिया मिल्कोवा दूसरी पोर्न स्टार हैं जिन्होंने फीचर फिल्म के लिए शूट किया है. फिल्म के पोस्टर की जानकारी रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. फिल्म का ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Mia Malkova
  • January 11, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रामगोपाल वर्मा ने फिल्म में पॉपुलर पोर्न स्टार मिया मिल्कोवा को मौका दिया है. रामगोपाल ने अपनी अगली बोल्ड फिल्म का ऐलान किया है. रामगोपाल ने अपनी अपकमिंग फिल्म गॉड, सेक्स और ट्रुथ का फर्स्ट लुक जारी किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट इसकी जानकारी दी हैं. फिल्म का पोस्टर बेहद ही बोल्ड है. इस पोस्टर में मिया बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है.

मिया मिल्कोवा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म से जूड़ी जानकारी दी है. मिया ने कहा मै सनी लियोन के बाद दूसरी एडल्ट स्टार हूं जिसे भारतीय फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने का मौका मिला. फीचर फिल्म गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ का शूट यूरोप में किया है. तो वहीं रामगोपाल वर्मा ने ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ‘हे मिया, गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ करना बहुत ही दिमाग लगाने वाला और शानदार एक्सपीरियंस भरा था. मैंने कभी भी सनी लियोन के साथ शूट नहीं किया लेकिन ‘गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ’ (God, Sex and Truth) के दौरान हुए एक्सपीरियंस को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा और मिया को धन्यवाद किया है.

फिल्म गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ का ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म का लोगों में क्रेज काफी बढ़ गया है. उन्होंने इससे पहले भी एडल्ट कंटेंट में काम कर चुके है. ‘गन्स ऐंड थाईस’ उनकी वेब सीरीज बोल्ड, हॉट और सेक्सी के लिए फेमस है. रामगोपाल वर्मा बोल्ड फिल्म शूट करने के लिए जाने जाते हैं.https://twitter.com/MiaMalkova/status/951306190171947008

https://twitter.com/MiaMalkova/status/951306190171947008

https://twitter.com/MiaMalkova/status/951309285463539712

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म के टाइटल का हुआ ऐलान

Toffee trailer: आयुष्मान खुराना की शॉर्ट फिल्म ‘टॉफी’ का ट्रेलर रिलीज

https://www.youtube.com/watch?v=mCegTsJwkMc

Tags

Advertisement