Ram Charan-Upasna Baby: राम चरण-उपासना के घर गूंजी किलकारियां, किया बेटी का स्वागत

नई दिल्ली: दक्षिणी भारतीय सिनेमा के सुपर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर खुशखबरी आई है. कपल ने 20 जून यानी आज अपने घर बच्चे का स्वागत किया है. राम और उनकी पत्नी उपासना का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसके कुछ ही घंटों बाद एक्टर ने संकेत दे दिया है […]

Advertisement
Ram Charan-Upasna Baby: राम चरण-उपासना के घर गूंजी किलकारियां, किया बेटी का स्वागत

Riya Kumari

  • June 20, 2023 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: दक्षिणी भारतीय सिनेमा के सुपर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर खुशखबरी आई है. कपल ने 20 जून यानी आज अपने घर बच्चे का स्वागत किया है. राम और उनकी पत्नी उपासना का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसके कुछ ही घंटों बाद एक्टर ने संकेत दे दिया है कि वो किसी भी समय अपने बच्चे का स्वागत कर सकते हैं.

 

11 साल बाद पिता बने राम

गौरतलब है कि शादी के 11 साल बाद उपासना और राम चरण ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है जिसकी खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने शेयर की है. हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन शेयर करते हुए कहा, ‘मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण की 20 जून 2023 को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स में एक बच्ची हुई। बच्चा और मां स्वस्थ हैं।’

मेगास्टार ने की थी घोषणा

बता दें, इससे पहले राम चरण के पिता मेगास्टार चिरंजीवी ने राम और उपासना को लेकर घोषणा की थी कि इस साल के अंत में दोनों के घर पहला बच्चा आएगा. अनुभवी एक्टर ने ट्वीट कर लिखा था, ‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। प्यार और आभार के साथ, सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला। शोभना और अनिल कामिनेनी।’

उपासना का मदर्स डे पोस्ट वायरल

इसी साल की शुरुआत में उपासना ने ‘मदर्स डे’ के दौरान 11 साल की शादी के बाद मां बनने पर भी बात की थी. उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा था, सही कारणों से माँ बनने पर गर्व है जिसे मैंने समाज की अपेक्षाओं के हिसाब से या फिट होने के लिए नहीं किया. ना ही मां बनने का मेरा ये फैसला परिवार की विरासत या शादी को मजबूत बनाने से प्रेरित था. जब मैं बिना किसी शर्त के प्यार और देखभाल देने के लिए भावनात्मक रूप से तैयार थी तो मैंने ये फैसला किया. मैं अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हूं.

Advertisement