बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में नजर आईं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मनाया. वहीं हाल ही में कियारा साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ मुंबई में देखी गई, जिनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो में कियारा और राम चरण दोनों ही ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. जहां, कियारा ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, राम भी ब्लैक कलर की जींस और टी शर्ट में काफी डैसिंग लुक में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस को भी दोनों की ये शोनदार फोटोज काफी पसंद आ रही हैं.
साथ ही बता दें कि कियारा आडवाणी राम चरण के साथ साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है. जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो कियारा के जन्मदिन की बताई जा रही हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने जन्मदिन को अपने परिवार और बॉलीवुड के कुछ करीबी दोस्तों के साथ काफी धूमधाम से मनाया. अपने जन्मदिन के मौके पर कियारा काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसके अलावा कियारा की बर्थडे पार्टी में शाहिद कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद थे.
फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर के अलावा जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी कियारा के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए थे. वहीं अगर दोनों कलाकारों के काम की बात की जाए तो, मेगास्टार राम चरण जल्द ही फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) में नजर आने वाले हैं. साथ ही इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में होंगे. बता दें कि फिल्म आरआरआर मैग्नम ओपस स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी पर आधारित है, जिन्हें अल्लूरी सीतारामा और कोमाराम भीम कहा जाता है.
इस सयम यह फिल्म चारों ओर चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म आरआरआर में बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अजय देवगन की काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं अगर कियारा आडवाणी की बात करें तो, कियारा अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज और लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आने वाली हैं.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…