मुंबई: सुपरस्टार राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं राम चरण के जन्मदिन के मौके पर मशहूर तेलुगु स्टार ने आखिरकर फिल्म के टाइटल की एलान कर दिया है. वहीं इस फिल्म का टाइटल ‘गेम चेंजर’ रखा गया है. इस टाइटल का खुलासा करने के लिए एक्टर ने एक टाइटल रिवील वीडियो भी अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया है.
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण ने अपने ट्विटर पर अपनी फिल्म का टाइटल शेयर करते हुए एक वीडियो का लिंक शेयर किया है और साथ ही लिखा है, “यह गेम चेंजर है!!” इस फिल्म की स्टार कास्ट में अभिनेता राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ-साथ अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत, सुनील भी खास किरदार ने नजर आएंगे. मिली जानकारी के अनुसार एस थमन फिल्म के लिए गाने और बैकग्राउंड स्कोर तैयार कर रहे हैं.
तेलुगु स्टार राम चरण आज 27 मार्च 2023 को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान, दो दिन पहले अभिनेता ने कियारा आडवाणी, डायरेक्टर एस शंकर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ गेम चेंजर के सेट पर अपने जन्मदिन के जश्न की शुरुवात की थी. बताया जा रहा है कि फिल्म के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग खत्म करने के बाद ‘गेम चेंजर’ की पूरी टीम ने राम चरण के लिए जन्मदिन की स्पेशल पार्टी रखी थी. इस पार्टी की तस्वीरों में एक्टर व्हाइट पैंट के साथ लाइट ब्लू कलर की शर्ट में जबरदस्त लग रहे थे, दूसरी तरफ कियारा डेनिम जींस के साथ व्हाइट स्लीवलेस टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस शंकर द्वारा लिखी और डायरेक्ट हुई फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है. बता दें, इस फिल्म में राम चरण दो किरदारों में नजर आएंगे. वहीं मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ के इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने के आसार है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…