नई दिल्लीः एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के बाद भी यह जोड़ा अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करता नज़र आ रहा है। मेहंदी समारोह की तस्वीरें मंगलवार को जारी की गईं, जिसमें यह जोड़ा पंजाबी लुक में नजर आया। रकुल ऑरेंज और पिंक फुलकारी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और जैकी भी गुलाबी और क्रीम कुर्ता पायजामा में अच्छे लग रहे थे। अब कपल डिजाइनर ने आउटफिट के बारे में जानकारी साझा की है, जिसमें बताया गया है कि इसे तैयार करने में कैसे और कितने घंटे लगे। आइए जानते हैं रकुल के मेहंदी आउटफिट की डिटेल्स।
रकुल प्रीत सिंह की मेहंदी ड्रेस मशहूर डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन की थी। डिजाइनर अर्पिता मेहता ने इस ड्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें हम देख सकते हैं कि कैसे अर्पिता की पूरी टीम ने मिलकर इस ड्रेस को बनाने में काम किया और काम कितना विस्तृत था। डिजाइनर अर्पिता मेहता ने यह भी कहा कि यह मास्टरपीस कई महीनों के प्रयासों और प्रयोगों के बाद बनाया गया है।
रकुल के इस डिजाइनर फुलकारी लहंगे को बनाने में 680 घंटे लगे। डिजाइनर ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर इसे रकुल के लिए खास अंदाज में तैयार किया। इसमें सुनहरे कसाब और कटदाना की कढ़ाई गुलाबी और नारंगी सिनेबार धागों से की गई है। इसके अलावा इस लहंगे में मिरर वर्क भी किया गया है।
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…