Rakul-Jackky Wedding: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक.. रकुल-जैकी के रिसेप्शन में शिरकत करेंगे कई सितारे, देखें डिटेल्स

नई दिल्लीः ‘फरवरी’ में बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से प्यार की हवा तेज होती नजर आ रही है। कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, अथिया शेट्टी और के एल राहुल जैसे कपल्स के बाद अब जल्द ही रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों वैलेंटाइन वीक […]

Advertisement
Rakul-Jackky Wedding: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक.. रकुल-जैकी के रिसेप्शन में शिरकत करेंगे कई सितारे, देखें डिटेल्स

Tuba Khan

  • February 2, 2024 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः ‘फरवरी’ में बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से प्यार की हवा तेज होती नजर आ रही है। कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, अथिया शेट्टी और के एल राहुल जैसे कपल्स के बाद अब जल्द ही रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों वैलेंटाइन वीक के आसपास धूमधाम से गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

इतने दिन चलेंगे फंक्शन

बीते दिनों ही ये खबर सामने आई थी कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी की डेस्टिनेशन वेडिंग में आखिरी तारिख में कुछ बदलाव किए हैं। पहले ये कपल विदेश में शादी का सोच रहे थे, लेकिन PM नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में की गई गुजारिश के चलते उन्होंने अपने प्लान में बदलाव कर दिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों की शादी का कार्यक्रम इंडिया में ‘गोवा’ में ही आयोजित किया जाएगा, जहां दोनों सात-फेरे लेंगे। दोनों का ग्रैंड वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी को स्टार्ट होगा और 21 फरवरी तक चलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, रकुल और जैकी की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शिरकत देंगे।

कब होगा जैकी-रकुल का ग्रैंड रिसेप्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, रकुल और जैकी भगनानी अपनी शादी के बाद मुंबई में ही 22 फरवरी को अपने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे। उनके ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियां अपनी शिरकत देंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों के ग्रैंड रिसेप्शन में देश के PM नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसका कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने वर्ष 2021 में अपने रिलेशनशिप को सबके सामने ऑफिशियल किया था।

यह भी पढ़ें- http://Budget 2024: जानें नई टैक्स स्कीम में 7.5 लाख रुपये तक कैसे बचेगा टैक्स? देखें 87A का खेल

 

 

 

 

Advertisement