नई दिल्ली : अक्षय कुमार की रक्षाबंधन ने उनके फैंस और उन्हें भी निराश कर दिया है. फिल्म के सामने कई चुनौतियां जरूर थी लेकिन फिल्म ने उम्मीद से काफी कम का बिज़नेस अपने नाम किया है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से टकराने के बाद तो फिल्म का कचूमर ही निकल गया. फिल्म फ्लॉप साबित हो गई है. जहां बीत एक हफ्ते के भीतर फिल्म ने 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. आइए बताते हैं क्या रहा रक्षाबंधन फिल्म का अब तक का कलेक्शन.
11 अगस्त को सिनेमा घरों में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ ने 7 दिनों में महज 50 करोड़ रुपये की भी कमाई नहीं की है. फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपये से अपना ओपनिंग बिज़नेस किया था. जहां उम्मीद जताई जा रही थी कि वीकेंड पर फिल्म कुछ कमाल कर पाएगी लेकिन उन उम्मीदों पर भी फिल्म खरी नहीं उतर पाई. बता दें, फिल्म का मेकिंग बजट 70 करोड़ है. जिस हिसाब से फिल्म फ्लॉप हो गई है. इस हफ्ते यह फिल्म 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ले तो ये एक उपलब्धि मानी जाएगी.
सातवें दिन की बात करें तो अक्षय की फिल्म 1.50-1.75 करोड़ की कमाई के साथ अब तक केवल 38 करोड़ का ही बिज़नेस कर पाई है. वहीं इस फिल्म के आगे कई लो बजट फिल्में कामयाब साबित हो रही हैं. बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज के बाद अक्षय की इस फिल्म का फ्लॉप होना वाकई उनके और उनके फैंस के लिए काफी निराशाजनक होगा. क्योंकि आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का धमाका होने वाला है.
बता दें, 25 अगस्त को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर थिएटर तक पहुँच जाएगी. इसके मुकाबले ना तो अक्षय की रक्षाबंधन और ना ही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा टिक पाएगी. इस हिसाब से अक्षय की फिल्म उनकी इस साल का तीसरा फ्लॉप साबित होती है. अब देखना ये है कि खिलाड़ी कुमार कब अपने पुराने अंदाज़ में बॉक्स ऑफिस किंग बनकर कम बैक करते हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…