Advertisement

रक्षाबंधन: फैंस को पसंद आई फिल्म की कहानी, ट्विटर पर लोगों ने दिए मूवी को रिव्यू

मुंबई: बीते लंबे वक्त से आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का प्रमोशन कर रहे थे और ऐसे में अब दोनों का इंतजार खत्म हो गया है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन रिलीज हो गई है और जल्दी ही […]

Advertisement
रक्षाबंधन: फैंस को पसंद आई फिल्म की कहानी, ट्विटर पर लोगों ने दिए मूवी को रिव्यू
  • August 11, 2022 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बीते लंबे वक्त से आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का प्रमोशन कर रहे थे और ऐसे में अब दोनों का इंतजार खत्म हो गया है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन रिलीज हो गई है और जल्दी ही सभी को पता लग जाएगा कि कौन-सी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित रही। एक ओर जहां लाल सिंह चड्ढा तो दूसरी ओर रक्षा बंधन को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था।

फिल्म के रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। फिल्म से आनंद एल राय और अक्षय कुमार की काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। पिछले 1 सालों में अक्षय कुमार फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक मार चुके हैं। उनकी बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थीं। तो वहीं आनंद एल राय की पिछली फिल्म अतरंगी रे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। हालांकि अब लगता है कि ये जोड़ी दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही है।

सोशल मीडिया रिव्यू

सोशल मीडिया पर लोगों ने रक्षाबंधन को देखकर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। फैंस इसे अक्षय कुमार की इस साल की सबसे अच्छी फिल्म बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि रक्षाबंधन छोटी सी और प्यारी सी फिल्म है। आनंद एल राय ने अच्छी फैमिली ड्रामा फिल्म बनाई है, जो दर्शकों का दिल छू लेगी। फिल्म में भूमि के रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

ऐसा रहा यूजर का रिस्पांस

एक यूजर ने लिखा- रक्षाबंधन: ब्लॉकबस्टर फिल्म है, भाई और बहनों के शुद्ध प्यार की एक आदर्श कहानी, कितनी शानदार पटकथा.. अक्षय के करियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय… आनंद एल राय का निर्देशन शानदार… . तो वहीं एक अन्य ने ट्वीट किया, #रक्षाबंधन एक श्योर शॉट स्मैश हिट है इस बार, हीरो #HimeshReshammiya है … फिल्म में उसका संगीत केक पर चेरी की तरह है..#अक्षय कुमार का काम बहुत बढ़िया है…आम आदमी के साथ उनका जुड़ाव इस फिल्म को स्पेशल बना रहा है।”

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement