Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raksha Bandhan Songs: बॉलीवुड के ये गाने रक्षाबंधन पर भाई-बहन को नाचने पर कर देंगे मजबूर

Raksha Bandhan Songs: बॉलीवुड के ये गाने रक्षाबंधन पर भाई-बहन को नाचने पर कर देंगे मजबूर

Raksha Bandhan Songs: सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी का पवित्र सूत्र बांधकर लंबी आयु की कामना करती है. इस खूबसूरत त्योहार पर अगर बॉलीवुड सॉन्ग न बजे तो मजा अधूरा सा रह जाता है. तो सुनिए रक्षाबंधन बॉलीवुड सॉन्ग.

Advertisement
Raksha Bandhan 2018
  • August 23, 2018 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देशभर में 26 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. बहन-भाई के प्यार से रंगे इस त्योहार पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है. वहीं भाई अपनी बहनों को उनकी जीवनभर रक्षा करने का वचन देते हैं. राखी के पर्व को पूरे देश में महत्व दिया जाता है. ऐसे में राखी को लेकर बॉलीवुड के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में भाईया मेरे राखी के बंधन को निभाना, नेहा कक्कड़ का नई राखी सॉन्ग, ये रक्षाबंधन सबसे प्यारा त्योहार, रंग बिरंगी राखी जैसी कई गाने काफी ज्यादा सुने जा रहे हैं.  इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं राखी स्पेशल बॉलीवुड गाने. 

फूलों का तारों का – हरे रामा हरे कृष्णा
https://youtu.be/1CMnsHi7B_A

यूट्यूब खोलते ही राखी बॉलीवुड गाने छाए हुए हैं. इन दिनों लेटेस्ट नेहा कक्कड़ का रक्षाबंधन स्पेशल सॉन्ग आया है जो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहन के बीच के अनूठे प्यार, तकरार, हंसी जैसे यादगार पलों के जश्न का प्रतीक है. इस भाई बहन के स्नेह का त्योहार भी कहा जाता है.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना – छोटी बहन

रक्षाबंधन का पर्व इंतजार हर भाई और बहन साल भर करते हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर खूबसूरत राखी बांधती हैं. आजकल तरह तरह की राखी का फैशन हैं. बाजारों में कई तरह की राखी मौजूद हैं. राजस्थानी राखी, चंदन राखी, चांदी राखी, ब्रेसलेट राखी और मोतियों की राखी जैसी कई टाइप मौजूद हैं. रक्षाबंधन के खास मौके पर अगर बॉलीवुड गाने न बजे तो मजा फिका रह जाता है. तो देखिए रक्षाबंधन से जुड़े बॉलीवुड के खास गाने.

बहना ने भाई की कलाई पे– रेशम की डोरी

मेरे भैया मेरे चंदा – काजल

मेरी राखी का मतलब – तिरंगा
https://www.youtube.com/watch?v=Zc5JcQSWxs4

Raksha Bandhan 2018: इस रक्षाबंधन हाथों पर लगाए ये 10 लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन

Happy Raksha Bandhan messages and wishes in English for 2018: इंग्लिश मैसेज के जरिए रक्षाबंधन पर दें बधाई

Tags

Advertisement