रक्षाबंधन: विवादो में घिरी अक्षय की फिल्म, ट्रेंड कर रहा है #boycottrakshabandhan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाफ लोगों की नाराजगी दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मांग के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन पर भी संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर बायकॉट रक्षा बंधन ट्रेंड करा रहा है।

बॉयकॉट रक्षाबंधन क्यों?

दरअसल, रक्षा बंधन की लेखिका कनिका ढिल्लन के कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। जिसमें वो बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रो्ल्स के निशाने पर आई गई हैं, जिसके बाद लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे यूजर्स का कहना है कि, कनिका ढिल्लन ने हिंदू संस्कृति के खिलाफ विवादित बातें बोली हैं। साथ ही कई यूजर्स ने दावा किया है कि, वो बार-बार हिंदू संस्कृति और मान्यताओं पर वार करती रही हैं।

वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार की एक पुरानी वीडियो भी अपने अकाउंट पर साझा की है। जिसमें एक ओर अक्षय कुमार का पुराना वीडियो है, जिसमें वो लोगों द्वारा अपनी धार्मिक भावनों को ध्यान में रखते हुए अर्पित करने वाली चीजों को फालतू बता रहे हैं और ऐसा ना करने की भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी

खबरों के अनुसार, इस फिल्म की कहानी भाई बहन के बंधन पर आधारित होगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। भूमि इस फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में देखा गया था। फिल्म रक्षाबंधन को अभिनेता ने अपनी बहन अलका भाटिया को ट्रीब्यूट किया हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है।

 

कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक

Tags

akshay kumarakshay kumar raksha bandhanakshay kumar raksha bandhan boycottboycottboycott raksha bandhanboycott raksha bandhan movielaal singh chaddha vs raksha bandhanRaksha Bandhanraksha bandhan akshay kumarraksha bandhan movie
विज्ञापन