मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म रक्षाबंधन को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं।फिल्म का रिलीज होना अक्षय के लिए इतना आसान कहां? जी हाँ! फिल्म की रिलीज से पहले ही यूजर्स इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने इस पर अपना रिएक्शन […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म रक्षाबंधन को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं।फिल्म का रिलीज होना अक्षय के लिए इतना आसान कहां? जी हाँ! फिल्म की रिलीज से पहले ही यूजर्स इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और कहा इन सारी चीजों में न पड़ें, ये एक फ्री देश है और हर किसी को अपना हक़ रखने की आजादी है।
अक्षय कुमार ने कहा, ‘जैसा कि मैंने अभी कहा कि ये एक फ्री कंट्री है और हर कोई जो चाहे वो कर सकता है। मैं यही कहना चाहता हूं कि कोई भी इंडस्ट्री हो, चाहें फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर कपड़ों की इंडस्ट्री हो, ये सब भारत की अर्थव्यवस्था में सहायता करती है।
हम सब अपने देश को सबसे बड़ा और महान बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। मैं उनसे (ट्रोलर्स) और आप (मीडिया) से अपील करता हूं कि इसमें बिल्कुल भी न पड़ें। इस तरह की चीजें करने का कोई अर्थ नहीं होता है।
दरअसल, लोगों का आरोप है कि अक्षय ने कुछ समय पहले धर्म का मजाक उड़ाया था। अक्षय ने कहा था कि महाशिवरात्रि पर दूध बर्बाद करने के बजाय किसी गरीब को देना। तो लोग इस बात पर उन्हें और उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं लोग फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स को साझा कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार, इस फिल्म की कहानी भाई बहन के बंधन पर आधारित होगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। भूमि इस फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में देखा गया था। फिल्म रक्षाबंधन को अभिनेता ने अपनी बहन अलका भाटिया को ट्रीब्यूट किया हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है।
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल