मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। लेकिन अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन खतरों से खेलती नजर आ रही हैं। जी हाँ! अक्षय की फिल्म को लेकर बॉयकॉट की मांग की जा रही हैं। ऐसे में अक्षय ने अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि वे विविध फिल्मों में […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। लेकिन अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन खतरों से खेलती नजर आ रही हैं। जी हाँ! अक्षय की फिल्म को लेकर बॉयकॉट की मांग की जा रही हैं। ऐसे में अक्षय ने अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि वे विविध फिल्मों में काम करना चाहते हैं, लेकिन ये फिल्म पारिवारिक होनी चाहिए, जिन्हें हर कोई बिना किसी झिझक के देख सके। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहता हूं। मैं किसी एक तरह की छवि में बार-बार नहीं दिखना चाहता हूं, लेकिन फिर भी मैं एक चीज सुनिश्चित करूंगा कि मैं जो भी फिल्में करूं, वे पारिवारिक मनोरंजन हो।’
अभिनेता ने कहा कि वह कभी भी ‘‘घिनौनी” फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं। साथ ही अक्षय कुमार कहते हैं- ‘‘मैं किसी ‘घिनौनी’ फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूँ। चाहे फिल्म साइको-थ्रिलर हो या सामाजिक घटना पर आधारित हो बस शर्त ये है कि उसे पूरा परिवार बिना किसी झिझक के देख सके। मैं इस बात का ख्याल रखता हूं कि फिल्म का संदेश और व्यावसायिक पहलू ऐसा हो जो पारिवारिक दर्शकों का मनोरंजन कर सके।’
दरअसल, रक्षा बंधन की लेखिका कनिका ढिल्लन के कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। जिसमें वो बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं, जिसके बाद लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार, इस फिल्म की कहानी भाई बहन के बंधन पर आधारित होगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। भूमि इस फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में देखा गया था। फिल्म रक्षाबंधन को अभिनेता ने अपनी बहन अलका भाटिया को ट्रीब्यूट किया हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है।