Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राखी सावंत के नए गाने का टीज़र हुआ रिलीज़, आदिल संग हुई रोमांटिक

राखी सावंत के नए गाने का टीज़र हुआ रिलीज़, आदिल संग हुई रोमांटिक

तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं नई दिल्ली : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का सॉन्ग ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ टीज़र हुआ रिलीज़। इस गाने में कपल एक साथ नजर आने वाले है। जल्द ही गाना भी रिलीज़ होने वाला है। यूट्यूब पर इस गाने […]

Advertisement
Tu mere dil me rehne ke layak nahi
  • September 9, 2022 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं

नई दिल्ली : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का सॉन्ग ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ टीज़र हुआ रिलीज़। इस गाने में कपल एक साथ नजर आने वाले है।

जल्द ही गाना भी रिलीज़ होने वाला है। यूट्यूब पर इस गाने के टीज़र को लाखों में व्यूज मिल चुके है। फैंस कयास लगा रहे है कि गाना रोमांटिक होने के साथ-साथ हिट भी होने वाला है।

लाखों में व्यूज मिलें

ड्रामा क्वीन राखी सावंत पर इन दिनों आदिल के प्यार का बुखार चढ़ा हुआ है। जब से राखी के लाइफ में आदिल आए है तब से ही उनके चेहरे पर एक अलग सा निखार आ गया है।

ये निखार हर दिन उनके चेहरे पर बढ़ता ही जा रहा है। यह आप इस गाने के टीज़र ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ में देख सकते हैं। कपल के गाने का टीज़र रिलीज़ हो चूका है। कुछ ही घंटे में यूट्यूब पर इस गाने को लाखों में व्यूज मिलें है।

राखी आदिल को धोखा देती है

इस सॉन्ग में कपल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, लेकिन इनकी कहानी में एक ट्विस्ट आता है. यह होता है कि राखी अपने प्यार आदिल को किसी दूसरे लड़के के लिए धोखा देती हैं.

ऐसा करते आदिल उन्हें देख लेते हैं. राखी को इस तरह से धोखा देते देख उन्हें बहुत बुरा लगता है. वे बहुत रोने लगते हैं. टीजर में तो अभी इतना ही दिखाया गया है,

लेकिन पूरी कहानी तो गाने के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगी. यूट्यूब पर गाने का टीजर एबी बंसल म्यूजिक ने शेयर किया है. अल्तमास फरीदी ने इस गाने को गया है. कपल इस सॉन्ग में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.

फोटोशूट्स वायरल हुए

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की बात करें तो कपल हमेशा मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होते रहते हैं. दोनों की प्यार भरी जोड़ी को हर कोई पसंद करता है. राखी अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहती है.

आदिल भी राखी सावंत के साथ सुर्ख़ियों में बने रहते है. कपल ने कई बार साथ में रोमांटिक फोटोशूट्स भी करवाए हैं जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए है. कपल इसे खुलकर व्यक्त करते नजर आते हैं.

Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

Advertisement