Advertisement

राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल को मिली जान से मारने की धमकी, दिखाया मैसेज

राखी सावंत नई दिल्ली : बॉलीवुड क्वीन राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल खान को जान से मारने की धमकी मिली है. मैसेज में कहा- कि राखी सावंत से दूर रहो, तुम्हें मार दिया जाएगा. कपल ने मीडिया को ये मैसेज दिखा दिया है. मैसेज मीडिया को दिखाया किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहने […]

Advertisement
राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल को मिली जान से मारने की धमकी, दिखाया मैसेज
  • August 3, 2022 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राखी सावंत

नई दिल्ली : बॉलीवुड क्वीन राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल खान को जान से मारने की धमकी मिली है. मैसेज में कहा- कि राखी सावंत से दूर रहो, तुम्हें मार दिया जाएगा. कपल ने मीडिया को ये मैसेज दिखा दिया है.

मैसेज मीडिया को दिखाया

किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी अभी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बनी रहती हैं.

अब खबर सामने आ रही है कि आदिल को जान से मारने की धमकी मिली है. मैसेज में लिखा है कि राखी सावंत को छोड़ दो. दोनों ने इस धमकी भरे मैसेज के बारे में मीडिया को बताया है. आदिल ने मैसेज भी दिखाया. ये मैसेज दाऊद हसन नाम के आदमी ने भेजा है. बिश्नोई ग्रुप ने धमकी दिया है।

मैसेज में क्या लिखा

मैसेज में कहा है कि राखी सावंत से दूर रहो, हम तुम्हें मार देंगे. ड्रामा क्वीन ने कहा कि हम प्यार करते हैं एक-दूसरे से, हमने किसी का क्या बिगाड़ा है,

हमें क्यों धमकी दी जा रही है, आदिल मेरी जान है, मैं उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती. ये धमकी देना बंद करो, पहले मुझे खत्म करो.

हाल ही में आदिल के परिवार से मिलने के बाद राखी ने कहा था कि उनके साथ डिनर किया, लेकिन हमारे रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं हुई थी.

उनके (आदिल) परिवारवाले मुंबई घूमने आए थे. वे धीरे-धीरे अपने परिवार से मुझे मिलवा रहे हैं. मैं जो चाहती थी, वैसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने मुझे बहू कहा.

राखी के बारे में सब जानते है : आदिल

राखी ने बताया था कि मॉम डैड मतलब असली मॉम डैड नहीं कजन मॉम डैड आए हैं. तो वहीं आदिल ने भी कहा कि मेरा परिवार राखी के बारे में सबकुछ जनता है,

ऐसा नहीं है कि वो अनजान हो किसी बात से. आदिल से शादी के बारे में राखी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि सब आदिल पर निर्भर करता है. वैसे भी मैंने एक बार शादी की, क्या कर लिया?

हम शादी के बिना ही खुश हैं. हम साथ हैं और सब सही चल रहा है. अब हम साथ काम करेंगे, अपना बुसिनेस आगे बढ़ाएंगे।

कपल मुंबई में स्पॉट हुए

हाल ही में नाग पंचमी के अवसर पर दोनों को मुंबई में स्पॉट किया गया था. इस दौरान राखी ने नागिन डांस किया और साथ ही अपने बॉयफ्रेंड को भी नचाया. उन्होंने कहा कि मैं नागिन और आदिल मेरा नाग है. राखी अपने फैंस का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.

Advertisement