ड्रामा क्वीन राखीू सावंत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में राखी सावंत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी अपने शरीर का खास अंग दान करना चाहती हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ड्रामा क्वीन राखी सांवत अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राकी सावंत का वीडियो देखा कर हर कोई हैरान रहे जाएगा. राखी सावंत ने वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि, दुनिया के काफी लोग अपने अंग दान करते हैं. कोई अपनी आंख दान करता है, कोई लंग्स दान करता है तो कोई किडनी. सभी सोशलवर्क कर रहे हैं. ऐसे में मैं भी अपने शरीर का एक हिस्सा दान करना चाहती हूं. राखी वीडियो में कहती नजर आती हैं कि, वह अपने बूब्स दान करना चाहती हैं.
राखी वीडियो में अपने बूब्स की तरफ इशारा करती हैं और फैंस को दिखाती हैं, कि ये देख लीजिए मेरे पास यहीं है. शायद आपके काम आ जाएं. बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राखी सावंत ने इस तरह से खुलकर बात की हो. यहां तक कि राखी सावंत खुलेआम यह स्वीकार कर चुकी हैं कि उन्होंने ब्रेस्ट इन्हेंसमेंट सर्जरी कराई है, लेकिन साल 2010 में उन्होंने यह दावा किया वो ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूव करा चुकी हैं.
राखी सावंत अक्सर अपने वीडियो और बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें कि इससे पहले राखी सावंत ने अनूप जलोटा और जसलीन के रिलेशन के बारे में टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ‘यकीन ही नहीं हो रहा है कि अनूप जलोटा जी कि इतनी हॉट गर्लफ्रेंड है. इसके साथ ही राखी अनूप जलोटा और जसलीन के रिलेशनशीप को लेकर भी बयान देती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BoAA1cSFIO3/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bn1S6rplT7L/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
राखी सावंत, डॉली बिंद्रा, KRK सहित ये हैं Bigg Boss के 5 बवाली, सलमान खान के शो में काटा था हंगामा
राखी सावंत के न्यू लुक का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स ने कहा ओपो फोन खरीदा क्या ?