नई दिल्ली : राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कुछ दिनों से पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू बताया कि वह रितेश के ऑफिसियल शादी ने करने वाली।
राखी सांवत (Rakhi Sawant) कुछ समय से पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 15’ में पति रितेश को सबके सामने लाकर हैरान कर दिया था. इस बीच दोनों के रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे हुए. जैसे अभी तक राखी और रितेश की शादी लीगल नहीं है। एक्ट्रेस पति रितेश संग कई जगह पर स्पॉट की गयी है। यहाँ तक की राखी ने एक इंटरव्यू में कही कि मई रितेश से ऑफिसियल शादी नहीं करूंगी। लेकिन उन्होंने अपनी माँ बनने की इच्छा को जाहिर की है।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बताया, मैं रितेश के साथ खुश हूं. मेरे पति पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. वह ऐसे नहीं हैं जैसा उनके बारे में बताया गया है. मैं उनके साथ पिछले कुछ समय से हूं। मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानती हूं.रितेश मुझसे बहुत प्यार करते है। राखी (Rakhi Sawant) कही कि वह रितेश के साथ ऑफिशियली शादी नहीं करने वाली। लेकिन एक्ट्रेस रितेश के साथ अपना फ्यूचर बनाना चाहती हैं. एक्ट्रेस कहती है, लोग कुछ भी कहे लेकिन रितेश एक हसबैंड अच्छे हैं. मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि वह मेरे लिए बहुत ज्यादा अच्छे हैं. हम दोनों भी एक अच्छे कपल बनेंगे और सब ठीक रहा तो हमारे बच्चे भी होंगे।
राखी (Rakhi Sawant) का नेचर बहुत ही बेबाक हैं। राखी अपनी बात रखने भी नहीं सोचती। कुछ दिन पहले ही राखी की अपने पति को पुब्लिकली लिपलॉक करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. राखी (Rakhi Sawant) वीडियो में विशाल से बात करते समय रितेश के गाल छूती हैं. राखी के गाल छूते ही रितेश बहुत ज्यादा शरमा जाते हैं. इस पर विशाल राखी और रितेश से मजे लेते हुए कहे कि मैं अपनी लाइफ में पहली बार ऐसा रिलेशन देख रहा हूँ। जहां पति शरमा रहा है. विशाल को जवाब देते बोली राखी, ‘मैं जब भी इन्हें छूती हूं ये शरमाते हैं. मैं इनकी इस हरकत से परेशान हूं. मुझे डाउट हो रहा है हमारी कभी सुहागरात होगी।
पिछले कई दिनों से कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मोहम्मद मोहसिन खान लव जिहाद के…
वीडियो में एक खूबसूरत महिला होटल के कमरे में मुलायम बिस्तर पर बैठी है और…
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जो पिछले…
टैक्सी में बैठे शख्स ने कॉलेज छात्रा से किया हस्तमैथुन, वीडियो आया सामने ग्रांट रोड…
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3…