Advertisement

Sherlin Chopra के खिलाफ Rakhi Sawant की FIR! गंभीर हैं आरोप

नई दिल्ली : साजिद खान से शुरू हो कर अब राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का विवाद एफआईआर तक आ चुका है. जहां राखी ने अब मुंबई पुलिस में शर्लिन के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है. उनका आरोप है कि शर्लिन ने उनपर आपमानजनक टिप्पणी की हैं. जुबानी जंग आपको याद होगा कि हाल ही […]

Advertisement
Sherlin Chopra के खिलाफ Rakhi Sawant की FIR! गंभीर हैं आरोप
  • November 6, 2022 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साजिद खान से शुरू हो कर अब राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का विवाद एफआईआर तक आ चुका है. जहां राखी ने अब मुंबई पुलिस में शर्लिन के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है. उनका आरोप है कि शर्लिन ने उनपर आपमानजनक टिप्पणी की हैं.

जुबानी जंग

आपको याद होगा कि हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने बिग बॉस 16 में नज़र आ रहे साजिद खान के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की थी. साजिद खान बॉलीवुड के विवादित निर्देशक हैं जिनपर साल 2018 में एक दो नहीं बल्कि 12 अभिनेत्रियों ने #metoo मूवमेंट में हैरेशमेंट का आरोप लगाया था. इसके बाद जब साजिद खान बिग बॉस के 16वे सीजन में नज़र आए तो ये मुद्दा फिर गरमा गया था. जहां शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी थी. इसके बाद राखी सावंत ने उनपर टिप्पणी की थी और उन्हें झूठा बताया था.

साजिद खान से शुरू हुआ विवाद

इसके बाद शर्लिन और राखी सावंत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. दोनों के बीच काफी बार हॉट टॉक हुईं. कई बार दोनों पैपराजी के आगे आईं और विरोध किया. राखी ने शर्लिन की मिमिक्री करते हुए इनका मजाक भी बनाया था जिसके बाद शर्लिन ने राखी पर अटेंशन सीक करने जैसा आरोप लगाया था और उनके लिए नकली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. अब इसी को लेकर राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा पर व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे.

अब राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ केस दर्ज़ करवाया है. बीते शनिवार को राखी सावंत ने अपने वकील के साथ ओशिवारा पुलिस स्टेशन का रुख किया. यहां उन्होंने आरोप लगाया कि शर्लिन चोपड़ा की टिप्पणियों से उनके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा है. उनके प्रेमी और परिवार वालों ने भी उनसे सवाल करने शुरू कर दिए. उनके शब्दों में ‘शर्लिन जो कह रही है उसमें कोई सच्चाई है या नहीं।’ उन्होंने आगे सवाल किया क्या मेरे 10 बॉयफ्रेंड हैं?’

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement