Advertisement

Rakhi Sawant : अस्पताल में भर्ती हुईं राखी, 4 घंटे चली सर्जरी

नई दिल्ली : मंगलवार को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने फैंस को शॉक कर दिया. अचानक राखी ने जब अपने इंस्टा पर ऐसा कुछ पोस्ट किया जिसे देख कर उनके फैंस उनकी सेहत के लिए दुआएं मांगने लगे. दरअसल हाल ही में राखी सावंत ने अपना सर्जरी से पहले का डांसिंग वीडियो […]

Advertisement
Rakhi Sawant : अस्पताल में भर्ती हुईं राखी, 4 घंटे चली सर्जरी
  • August 31, 2022 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : मंगलवार को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने फैंस को शॉक कर दिया. अचानक राखी ने जब अपने इंस्टा पर ऐसा कुछ पोस्ट किया जिसे देख कर उनके फैंस उनकी सेहत के लिए दुआएं मांगने लगे. दरअसल हाल ही में राखी सावंत ने अपना सर्जरी से पहले का डांसिंग वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनके एक हाथ पर ड्रिप चढ़ी साफ नजर आई. अब राखी ने अपनी इस ड्रिप वाली वीडियो पर बताया है कि ये सर्जरी है किस बात की.

 

क्यों बिगड़ी राखी की तबियत?

एक मीडिया चैनल के साथ राखी सावंत ने अपनी तबियत को लेकर बात की है. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 4 घंटों तक मेजर सर्जरी हुई थी. राखी ने बताया, ‘मेरे पेट में गांठ थी, मेरे Uterus से थोड़ा सा ऊपर. मैं बहुत पहले इसे हटा देना चाहती थी लेकिन बार बार इसमें देरी हो रही थी. इस गांठ की वजह से मुझे काफी दर्द भी हो रहा था. इसलिए मैंने सर्जरी करवाने का फैसला लिया.’ उन्होंने मीडिया से बातचीत में आगे बताया, ”डॉक्टर वीणा शिंदे मेरा ट्रीटमेंट कर रही हैं. वो मुझे अगले दो दिन और अस्पताल में रखेंगी. अभी मैं ज्यादा चल नहीं पा रही हूं और मुझे आराम करने की सलाह दी गई है. मेरी डायट को लेकर भी काफी सख्ती बरती जा रही है. मैं बस चीजों को मैनेज कर रही हूं. ”

बॉयफ्रेंड आदिल कर रहे देखभाल

इस दौरान राखी ने बताया कि अस्पताल में उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से उन्हें काफी सपोर्ट मिल रहा है. राखी बताती हैं- आदिल मेरे साथ ही रुके हुए हैं. वो मेरी काफी अच्छे से देखभाल करते हैं. वहीं आदिल ने बताया कि एक्ट्रेस को पिछले दो सालों से ये दिक्कत हैं इस समय वही राखी का ध्यान रख रहे हैं. इस बीच आदिल ने राखी के लिए एक फिल्मी डायलॉग भी मारा और कहा – ‘मेरी हीरोइन यहां बैठी है, तो मैं कहां जा सकता हूं?’

Advertisement