Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राखी सावंत ने शेयर किया बेहद ही चौंकाने वाला वीडियो, फैंस बोले ‘शर्म करो’

राखी सावंत ने शेयर किया बेहद ही चौंकाने वाला वीडियो, फैंस बोले ‘शर्म करो’

कॉन्ट्रोवर्सी गर्ल राखी सावंत का एक बेहूदा वीडियो सामने आया है जिसनें वो कमोड पर बैठकर कुछ अनाप शनाप बोल रही हैं. फैंस राखी के इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. आप भी देखिए ये राखी का ये फनी वीडियो.

Advertisement
  • September 27, 2018 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.टीवी की ड्रामा गर्ल राखी सावंत हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने अजीबो-गरीब बयानों से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में रखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बाथरूम में कमोड पर बैठी हैं और बेहद फनी अंदाज में कुछ कह रही हैं. राखी अक्सर बेहद ही अनोखे वीडियो डालकर विवादों से नाता जोड़ लेती हैं. राखी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Mikey meri potty nahi aarahi tum jaldi aao pleaseee

कई बार देखा गया है जब राखी ने अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते विवादों को मोल लिया है. लेकिन इस बार तो राखी सावंत ने पागलपन की सारी हदें पार कर दी हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी राखी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने ब्रेस्ट डोनेट करने की बात कर रहीं थीं. यही नहीं उन्होंने बिग बॉस के घर में गए गायक अनूप जलोटा और उनकी कथित गर्लफ्रैंड को लेकर भी कई विवादास्पद बयान दिए थे। अब एक बार फिर से राखी पब्लिसिटी पाने के लिए बेहद ही अनोखी और अलग तरह की हरकतें कर रही हैं.

यही नहीं, खबरों की मानें तो राखी ने अभी हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म सुई धागा को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था. फिलहाल राखी हर दिन कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. यही नहीं लोग उन्हें काफी ट्रोल भी करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BoMUemXFLZy/?hl=hi&taken-by=rakhisawant2511

https://www.instagram.com/p/BoHgeC_l6px/?hl=hi&taken-by=rakhisawant2511

https://www.instagram.com/p/BoHDmBdFgHr/?hl=hi&taken-by=rakhisawant2511

मनमर्जियां रही फिसड्डी तो ट्रोलर ने दी वड़ा पाव बेचने की सलाह, अभिषेक बच्चन ने बोलती बंद कर दी

सेलर हैट के साथ क्यूट लुक में नजर आईं जैकलिन फर्नांडिस

https://www.youtube.com/watch?v=mqz1ZsV7p2E

Tags

Advertisement