Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakhi Sawant Separated : राखी सावंत ने किया पति रितेश से अलग होने का फैसला, बताई ये वजह

Rakhi Sawant Separated : राखी सावंत ने किया पति रितेश से अलग होने का फैसला, बताई ये वजह

Rakhi Sawant Separated  नई दिल्ली, Rakhi Sawant Separated  अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरी रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं. सुर्ख़ियों में आने की वजह इस बार उनका निजी जीवन है. जहां उन्होंने अब पति रितेश से अलग होने का फैसला लिया है. बिग बॉस 15 में नज़र आये थे साथ एक्टर और […]

Advertisement
Rakhi Sawant Separated :
  • February 14, 2022 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rakhi Sawant Separated 

नई दिल्ली, Rakhi Sawant Separated  अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरी रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं. सुर्ख़ियों में आने की वजह इस बार उनका निजी जीवन है. जहां उन्होंने अब पति रितेश से अलग होने का फैसला लिया है.

बिग बॉस 15 में नज़र आये थे साथ

एक्टर और डांसर राखी सावंत ने अब पति रितेश से अलग होने का फैसला ले लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी के द्वारा दी है. बताते चलें दोनों एक साथ टेलीविज़न के शो बिग बॉस सीज़न 15 में नज़र आये थे. जहां राखी ने अपने और रितेश की शादी कानूनी रूप में न होने की भी बात बताई थी. जिसके बाद से राखी और रितेश की शादी को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे थे.

बिग बॉस शो में बहुत कुछ हुआ – राखी

राखी सावंत ने अपने पति के साथ अलग होने की बात अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा बताई. जहां उन्होंने इस बात का ऐलान करते हुए लिखा, ‘डियर फैंस और फ्रेंड्स, मैं आप सभी को बताना चाहती हूँ कि मैंने और रितेश ने अलग होने का फैसला ले लिया है. बिग बॉस शो में बहुत कुछ हुआ, कुछ ऐसी बातें भी हैं जो मेरे कंट्रोल से बाहर हैं. हमने बहुत कोशिश की की हम अपने मतभेदों को संभालें और आगे बढ़ें पर ऐसा नहीं हो पाया और अब हम दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है.’

वैलेंटाइन डे से पहले ये सब होने पर मैं दुखी हूँ – राखी

आगे राखी लिखती हैं, की ‘वह वास्तव में दुखी हैं कि ये सब वैलेंटाइन डे के पहले हो रहा है. मैं रितेश को जीवन में शुभकामनएं देना चाहती हूँ लेकिन मुझे अपने जीवन के इस पड़ाव के बाद अब अपने काम पर ध्यान देना होगा. मुझे समझने और मेरा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’

शादी के बाद मीडिया हाइलाइट में रहीं थी राखी

बता दें कि शादी के बाद राखी सावंत ने काफी मीडिया हाइलाइट बटोरी थी. उन्होनें शादी के बाद भी अपने पति को दुनिया से छिपा कर रखा था. लेकिन बिग बॉस 15 में उन्होंने पति रितेश को दुनिया की नज़रों में ला दिया था.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement