नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 15’ फिनाले में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को ट्रिब्यूट देने पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने परफॉरमेंस भी दिया। सिद्धार्थ को याद कर के एक्ट्रेस की आँखें हुई नम. दूसरी तरफ राखी सावंत ने शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) मीडिया से बात करते हुए कही कि ‘शहनाज रॉकस्टार है. वो हिंदुस्तान के दिलों की धड़कन है. कॉम ऑन चेयर अप शहनाज़ फिर धमाका कर दो जैसे बिग बॉस15 ग्रैंड फिनाले में की थी। बाद में राखी सावंत कही कि ‘सिद्धार्थ को तो हम कभी नहीं भूलेंगे. वो हमारे दिल में हमेशा रहेंगे. वो हमारे साथ ही है। और कहीं नहीं गए।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बीते साल फिल्म ‘हौंसला रख’ में काम की थीं. इस फिल्म में शहनाज गिल ने एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ काम की थी. उनकी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म में शहनाज गिल दिलजीत की पत्नी स्वीटी के रोल में थी. जो अपने परिवार को छोड़कर अपने सपने की ओर भागती है. इसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही थी।
‘बिग बॉस 15’ फिनाले में शहनाज जैसे ही स्टेज पर आई तो सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके रोने लगी थीं. जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शहनाज (Shehnaaz Gill) को गले लगाए और उन्हें संभालने की कोशिश करने लगे थे. बिग बॉस15 ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल ने एक गाने पर डांस किया. ये गाना सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बनाया। इस गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं- ‘मेरे दिल को पता है.’
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…