Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत ने सिद्धार्थ और शहनाज़ को लेकर कही दिल को छूने वाली बात, फैंस हुए भावुक

Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत ने सिद्धार्थ और शहनाज़ को लेकर कही दिल को छूने वाली बात, फैंस हुए भावुक

Rakhi Sawant Viral Video नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 15’ फिनाले में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को ट्रिब्यूट देने पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने परफॉरमेंस भी दिया। सिद्धार्थ को याद कर के एक्ट्रेस की आँखें हुई नम. दूसरी तरफ राखी सावंत ने शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ऐसी बात […]

Advertisement
Rakhi Sawant
  • February 2, 2022 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rakhi Sawant Viral Video

नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 15’ फिनाले में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को ट्रिब्यूट देने पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने परफॉरमेंस भी दिया। सिद्धार्थ को याद कर के एक्ट्रेस की आँखें हुई नम. दूसरी तरफ राखी सावंत ने शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

शहनाज़ हिंदुस्तान की शान है

राखी सावंत (Rakhi Sawant) मीडिया से बात करते हुए कही कि ‘शहनाज रॉकस्टार है. वो हिंदुस्तान के दिलों की धड़कन है. कॉम ऑन चेयर अप शहनाज़ फिर धमाका कर दो जैसे बिग बॉस15 ग्रैंड फिनाले में की थी। बाद में राखी सावंत कही कि ‘सिद्धार्थ को तो हम कभी नहीं भूलेंगे. वो हमारे दिल में हमेशा रहेंगे. वो हमारे साथ ही है। और कहीं नहीं गए।

शहनाज़ गिल हौसला रख में दिखीं

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बीते साल फिल्म ‘हौंसला रख’ में काम की थीं. इस फिल्म में शहनाज गिल ने एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ काम की थी. उनकी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म में शहनाज गिल दिलजीत की पत्नी स्वीटी के रोल में थी. जो अपने परिवार को छोड़कर अपने सपने की ओर भागती है. इसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही थी।

सिद्धार्थ शुक्ला के याद में बनाया गाना

‘बिग बॉस 15’ फिनाले में शहनाज जैसे ही स्टेज पर आई तो सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके रोने लगी थीं. जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शहनाज (Shehnaaz Gill) को गले लगाए और उन्हें संभालने की कोशिश करने लगे थे. बिग बॉस15 ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल ने एक गाने पर डांस किया. ये गाना सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बनाया। इस गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं- ‘मेरे दिल को पता है.’

यह भी पढ़ें :

Top 5 OTT Web Series: OTT की ये 5 वेब सीरीज, जिसमें बोल्डनेस की सारी हदें पार की

BJP Released List of 17 Candidates : भाजपा ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा

 

Advertisement