Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के जेल जानें पर आया राखी सावंत का बयान , कहा- उनको फंसाया गया है

सलमान खान के जेल जानें पर आया राखी सावंत का बयान , कहा- उनको फंसाया गया है

काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को मिली 5 साल की जेल की सजा पर बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. राखी सावंत ने सलमान खान के सपोर्ट में उतरते हुए कहा है कि सलमान खान के लिए कोई जेल नहीं बनी है. राखी ने आगे यह भी कहा कि सलमान खान को फंसाया जा रहा है.

Advertisement
Rakhi Sawant on Salman Khan
  • April 6, 2018 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए 5 साल जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा जोधपुर सेशन कोर्ट सलमान खान की जमानत याचिका पर कल फैसला सुनाएगी. सलमान खान पर आए इस फैसले को लेकर पूरा बॉलीवुड उनके सपोर्ट में खड़ा है. अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत भी सलमान खान के सपोर्ट में उतर चुकी हैं. इतना ही नहीं राखी सावंत ने सलमान खान का सपोर्ट करते हुए यहां तक कह ड़ाला है कि सलमान खान के लिए कोई जेल नहीं बनी है.

दरअसल राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो राखी सावंत मीडिया से बातचीत करती हुई सलमान खान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुई कहती हैं कि सलमान खान के लिए कोई जेल बनी नहीं हैं. इतना ही राखी सावंत का यह भी कहना है कि सलमान खान को फंसाया जा रहा है. जी हां इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में राखी सावंत यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि सलमान खान के लिए कोई जेल बनी नहीं है, कोई सलमान खान को जेल में ड़ाल नहीं सकता… चाहे कोई भी हो. क्योंकि सलमान खान के सपोर्ट में हर कोई है. पूरा बॉलीवुड है, पूरा राजनीतिक जगत सलमान खान के समर्थन में है. 

https://www.instagram.com/p/BhL_B9lF4M5/?hl=en&taken-by=rakhisawant2511

इतना ही नहीं राखी आगे यह भी कह रही हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि सलमान खान को फंसाया गया है, सभी ने मिलकर फंसाया है. इतना ही नहीं यह काले हिरण के शिकार का मामला ही नहीं है, यह मामला कुछ और है जो हमें अभी तक समझ नहीं आ रहा है. राखी सावंत का यह वीडियो वायरल हो गया है. राखी के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

Viral Video: सलमान खान अगर जेल से नहीं आए बाहर, तो ये बच्ची छोड़ देगी स्कूल जाना और खाना खाना

सलमान खान की सजा पर पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया बेतुका बयान कहा- मुसलमान होने की सजा मिली

 

Tags

Advertisement