बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Rakhi Sawant Video on Tanushree Dutta Nana Patekar Controversy #MeToo: देश में इन दिनों ‘मी टू’ कैंपेन का असर हर ओर देखने को मिल रहा है. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ और उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया तो हर क्षेत्र में मानो क्रांति सी आ गई. केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर से लेकर जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ तक पर यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लग गए हैं. बहरहाल दो दिनों पहले तक तनुश्री दत्ता का साथ देने वाली राखी सावंत अब उनके खिलाफ खड़ी हो गई है. राखी सावंत ने एक वीडियो में तनुश्री दत्ता पर ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया.
वीडियो में राखी सावंत तनुश्री दत्ता पर आरोप लगाते हुए कह रही हैं, ‘अब मुझे पता चला कि तुमने ये सब ड्रामा क्यों क्रिएट किया. वीजा के लिए. ग्रीन कार्ड वीजा के लिए. तुम्हारा एक कनाडा मूल का बॉयफ्रेंड है. तुम्हें हमेशा के लिए US में रहना है. अभी सब पता चला मुझे पुलिस वालों ने बताया मुझे. तुमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि US एम्बैसी अगर तुमसे पूछे कि तुम भारत क्यों नहीं जाना चाहती हो तो तुम कह सको कि वहां के नेता मुझे मारना चाहते हैं.’
राखी सावंत ने आगे कहा, ‘इसलिए तुमने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और इतना बड़ा तमाशा किया. यह बहुत अजीब है. तुम देश और देशवासियों के साथ ऐसा कैसे कर सकती हो. ये बहुत खराब बात है तनुश्री दत्ता. अपने ग्रीन कार्ड के लिए देश को इस्तेमाल करती हो, गद्दार. देश की गद्दार हो तुम.’ गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. तनुश्री का आरोप है कि 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म की शूटिंग के वक्त नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…