Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo पर बोलीं राखी सावंत- शाम 6 बजे तक स्क्रीन टेस्ट और उसके बाद स्किन टेस्ट होता है

#MeToo पर बोलीं राखी सावंत- शाम 6 बजे तक स्क्रीन टेस्ट और उसके बाद स्किन टेस्ट होता है

Rakhi Sawant On #MeToo: बॉलीवुड की ड्राम क्वीन राखी सावंत अपने बयान को लेकर सुर्खियो में बनी रहती है. बॉलीवुड हंगामा द्वारा जारी किए वीडियो में राखी सावंत ने कहा कि बॉलीवु में सुबह 6 बजे तक स्क्रीन टेस्ट होता है. 6 बजे बाद स्किन टेस्ट होता है. राखी के अनुसार किसी भी एक्ट्रेस को 6 बजे के बाद किसी भी काम के सिलसिले में किसी के घर नहीं जाना चहिए वहीं राखी ने कहा कि वह कोर्ट में साबित कर देंगी की तनुश्री दत्ता लेसबियन यानी समलैंगिक है.

Advertisement
rakhi sawant rape allegation against Tanushree Dutta
  • October 29, 2018 11:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Rakhi Sawant On #MeToo: बॉलीवुड की आइटम नंबर राखी सावंत को लोग यू ही नहीं ड्राम क्वीन कहते है. राखी ने अपने बयान से मीडिया में बनी रहती हैं. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवु में सुबह 6 बजे तक स्क्रीन टेस्ट होता है. 6 बजे बाद स्किन टेस्ट होता है. बॉलीवुड हंगामा द्वारा जारी किए वीडियो में राखी कहा कि बॉलीवुड में शाम के समय स्किन टेस्ट होता है जिसका मतलब ठोकना होता है.

राखी ने आगे कहा कि तनुश्री जब मेरे साथ सेक्स कर रही थी तब मैं उन्हे लॉअर क्लास की नहीं लगी है. अब उन्हें मैं लॉ क्लास लग रही हूं. मैंने बॉलीवुड में कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हूं. मैं सलमान खान, शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हूं, लेकिन तनुश्री ने किसी के साथ काम नहीं किया है. वहीं राखी ने तनुश्री को लेसबियन यानी समलैंगिक कहते हुए कहा कि वह महिला के शरीर में एक पुरुष छिपा हुआ है. राखी ने आगे कहा कि 10 साल पहले एक पार्टी में तनुश्री ने उनका रेप किया था. मैं कोर्ट में साबित कर दुंगी की वह लेसबियन है.

बता दें कि हाल ही में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर एक गाने के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था जिसके बाद राखी सावंत नाना पाटेकर का साथ देते हुए तनुश्री को ड्रग एडिक्ट बता दिया. इसके बाद तनुश्री ने राखी के खिलाफ मानहानि का केस करते हुए 10 करोड़ का दावा किया है. राखी ने बलीवुड की ड्रामा क्वीन है. वह अक्सर अपने बयान के चलते सर्खियों में बनी रहती है.

Divyanka Tripathi debut in web series: एकता कपूर की वेब सीरीज से दिव्यांका त्रिपाठी करने जा रही हैं डेब्यू. वीडियो साझा कर दी ये जानकारी

Ranveer Singh and Sara Ali Khan Photo: ब्लैक ड्रेस में सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ दिखीं क्लब में, फोटो वायरल

Tags

Advertisement