Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakhi Sawant Mika Singh Crying Video: मीका सिंह की गिरफ्तारी के बाद राखी सावंत ने रोते हुए शेयर किया अपना वीडियो, कहा आ रही हूं दुबई तुम्हें छुड़ाने

Rakhi Sawant Mika Singh Crying Video: मीका सिंह की गिरफ्तारी के बाद राखी सावंत ने रोते हुए शेयर किया अपना वीडियो, कहा आ रही हूं दुबई तुम्हें छुड़ाने

Rakhi Sawant Mika Singh Crying Video: दुबई में मीका सिंह की गिरफ्तारी के बाद राखी सावंत ने रोते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियोे में राखी बोलती नजर आ रही हैं कि मीका तुम इतने लफड़े क्यों करते हो.

Advertisement
rakhi sawant crying video mika singh
  • December 7, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  मीका सिंह पर एक 17 साल की ब्राजीलियन मॉडन ने यौन शोषष का आरोप लगाया है जिसके चलते दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस खबर के बाद मीका सिंह की दोस्त राखी सावंत काफी परेशान हैं. राखी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो फूट फूट कर रोती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राखी सावंत बोल रही हैं. मीका तुम इतने लफड़े करते हो. अभी मैं आ रही हूं दुबई तुम्हें छुड़ाने के लिए. मैं दुबई का वीजा ढूंढ रही हूं. आप मेरे दोस्त हो क्यों मेरी इज्जत से खेल रहे हैं. ‘

ड्रामा क्वीन राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बीच राखी सावंत  10 साल पुराने अपने विवाद को भी लाना नहीं भूलीं. राखी ने कहा, ‘तुम्हे पता है ना ये दुबई पुलिस मुंबई पुलिस की तरह नहीं है. 10 साल पहले जब मैंने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी तो वो  कुछ भी नहीं कर पाई थी लेकिन ये दुबई पुलिस है वो काफी स्ट्रॉग होती है.’ राखी ने इस वीडियो में आगे कहा, ‘तुम्हारी दिक्कत क्या है तुम लड़कियों को क्यों छेड़ते हो. कभी किसी को छप्पड़ मार देते हो. तुम्हारी दिक्कत क्या है.’

https://www.instagram.com/p/BrDg_10Bd_-/

खैर अब राखी सावंत मीका सिंह को लेकर कितनी दुखी हैं ये तो वही जानें लेकिन एक बात तो साफ है कि ड्रामा क्वीन को अच्छे से मालूम से कि सुर्खियों में कैसे बने रहना है. हाल ही में दीपक कलाल संग अपनी शादी को लेकर राखी सावंत काफी चर्चा में रहीं . शादी के कार्ड भी सामने आ गए और फिर राखी ने ये शादी भी तोड़ दी. खैर उनकी शादी में इस खबर में कितनी हकीकत थी इस बारे में तो कुछ साफ नहीं हो पाया है लेकिन राखी का ड्रामा सोशल मीडिया पर खूब जमकर चलता है.

Mika Singh Arrested In Dubai: मीका सिंह फिर बहका- राखी सावंत किस कांड से दुबई में मॉडल अश्लील फोटो कांड तक मीका के विवाद 

Rakhi Sawant Silicone Doll: रेप जैसे अपराध रोकने के लिए राखी सावंत लाईं सिलिकॉन डॉल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

https://www.youtube.com/watch?v=_z-dI3Kcc_M&fbclid=IwAR2Ard9WyQB2JkXZALZ20xFA__W1zWZzPUzH8tNzORlJw-XcknlGVpUylx8&app=desktop

Tags

Advertisement