मुंबई: इन दिनों राखी सावंत अपनी शादी के चलते खूब चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिन पहले प्यार में डूबी राखी सावंत अब आदिल खान को सलाखों के पीछे भेजने के लिए जी जान लगा रही है। 7 महीने पहले ही राखी ने आदिल से शादी की थी। अब अभिनेत्री ने आदिल पर मारपीट और चीटिंग का आरोप लगाया है और उसे जेल भेज दिया है। राखी सावंत जज साहिब से गुहार लगाने कोर्ट पहुंची।
आदिल खान जमानत पाने की लाख कोशिशें कर रहे हैं। वहीं राखी आदिल को जमानत न मिले इसके लिए मशक्कत कर रही है। आज यानी 9 फरवरी को अभिनेत्री कोर्ट पहुंची थी। राखी ने पैपराजी के साथ बात की और बताया कि वह कोर्ट सिर्फ इसीलिए पहुंची है ताकि आदिल को जमानत ना मिले। राखी ने कहा- मैं यहां इसीलिए आईं हूँ ताकि आदिल को बेल ना मिले, क्योंकि मेरे ऑफेंस बेहद स्ट्रांग है।
आगे राखी कहती है – मैं कोर्ट जज साहेब से गुहार लगाने आई हूं।मैं बताना चाहती हूँ कि आदिल ने मेरे साथ बहुत अत्याचार किये हैं। आदिल ने मुझे धोखा दिया है तो उसे बेल न मिले। यही वजह है कि मैं खुद चलकर कोर्ट आई हूँ। मैंने सारे सबूत पुलिस को दिए हैं। मेरा मेडिकल भी हुआ था.” राखी सावंत ने आदिल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस से 1.5 करोड़ रुपये लिए थे। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने जज और पुलिस के सामने सारे सबूत पेश कर दिए हैं। उसने मेराओटीपी लेकर फोन छीनकर, मुझे धोखा दिया है।
बता दें, राखी सावंत ने हाल ही में खुलासा किया था कि आदिल पहले से ही शादीशुदा है। ये बात उसने राखी को नहीं बताई थी। इसके अलावा आदिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चल रहा था। साथ ही आदिल ने कई बार राखी पर हाथ उठाया है। राखी का कहना है कि एफआईआर करने से पहले आदिल ने उन्हें मारने की कोशिश की थी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…