Advertisement

राखी सावंत : उम्र में छः साल छोटा हैं बॉयफ्रेंड, घरवालों को नहीं मंजूर रिश्ता

नई दिल्ली, आजकल बॉलीवुड कपल के बीच में ऐज गैप को दिल से अपना चुका है. निक-प्रियंका, मलाइका-अर्जुन के बाद अब राखी सावंत के नए बॉयफ्रेंड और उनके बीच का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. जहां राखी और आदिल की उम्र के बीच 6 साल का फासला है. अब इसपर राखी सावंत ने खुलकर […]

Advertisement
राखी सावंत : उम्र में छः साल छोटा हैं बॉयफ्रेंड, घरवालों को नहीं मंजूर रिश्ता
  • May 19, 2022 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, आजकल बॉलीवुड कपल के बीच में ऐज गैप को दिल से अपना चुका है. निक-प्रियंका, मलाइका-अर्जुन के बाद अब राखी सावंत के नए बॉयफ्रेंड और उनके बीच का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. जहां राखी और आदिल की उम्र के बीच 6 साल का फासला है. अब इसपर राखी सावंत ने खुलकर बात की है.

आदिल की बहन के जरिये मिले दोनों

एक बार फिर बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन, राखी सावंत अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने अब अपने बॉयफ्रेंड पर फिर एक चैनल को इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने अपने और आदिल के रिश्ते को लेकर और भी कई खुलासे किये हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आदिल की बहन शैली के माध्यम से मिले।

परिवार को है रिश्ते पर आपत्ति

आदिल के परिवार को राखी की उम्र को लेकर आपत्ति है. परिवार राखी की लाइफस्टाइल को लेकर भी राजी नहीं है. राखी के कपड़ों से भी उन्हें दिक्कत है. इस मामले में राखी का कहना है कि वह खुद को बदलने के लिए भी तैयार हैं. वह बस चाहती हैं कि आदिल का परिवार उन्हें स्वीकार कर ले, आखिर उनके जीवन में लंबे समय बाद कोई प्यार आया है. आगे राखी बताती हैं कि आदिल ने कैसे उन्हें 40 लाख की बीएमडब्लू गिफ्ट की है.

कौन है राखी का नया प्यार?

आये दिन अपनी नई-नई कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण सुर्खियां बनाने वाली अभिनेत्री राखी सावंत के जीवन में एक बार फिर प्यार लौट आया है. कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री रितेश से अलग हुई थी लेकिन अब एक बार फिर उनका जीवन बहार हो चुका है. इस नए प्यार का नाम आदिल खान दुर्रानी है. राखी ने अपने इस नए प्यार का खुलासा खुद एक मीडिया बातचीत के दौरान किया है. राखी ने बताया है कि आदिल एक बिज़नेस मैन हैं जो कार का बिज़नेस करते हैं. और उन्होंने ही राखी को उनकी नई बीएमडब्लू गाड़ी गिफ्ट की है. राखी ने खुद बताया- ‘ये कार इन्होंने ही तो दी है. मेरे स्वीटहार्ट ने दी है कार. राखी आगे कहती हैं- इनका कार का बहुत बड़ा बिजनेस है. इनके कई दूसरे बिजनेस भी हैं.’

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement