नई दिल्ली : करण जौहर का शो कॉफी विद करण इस समय एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का सबसे ज़्यादा पॉपुलर और इंटरेस्टिंग गॉसिप शो है. इस शो में आज तक कई सितारे आ चुके हैं लेकिन कई बार ऐसे सितारे भी आए हैं जिनकी छवि उनके विवादित बयानों से धूमिल और खराब होती आई है. अगर इस […]
नई दिल्ली : करण जौहर का शो कॉफी विद करण इस समय एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का सबसे ज़्यादा पॉपुलर और इंटरेस्टिंग गॉसिप शो है. इस शो में आज तक कई सितारे आ चुके हैं लेकिन कई बार ऐसे सितारे भी आए हैं जिनकी छवि उनके विवादित बयानों से धूमिल और खराब होती आई है. अगर इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम किसी अभिनेत्री का है तो वह हैं राखी सावंत.
जी हां! खुद को मीडिया की बेटी, ड्रामा क्वीन और कई ऐसे टैग्स दे चुकीं राखी सावंत भी करण जौहर के शो में कॉफ़ी पी चुकी हैं. ये किस्सा है करण के शो के दूसरे सीज़न का जो साल 2007 में आया था. उस समय राखी सावंत की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. इंडस्ट्री में उनका नाम टॉप आइटम गर्ल्स में लिया जाने लगा था. बता दें, वह करण की फिल्म मैं हूं ना का भी हिस्सा रही थीं. इसी बीच उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इंडस्ट्री में उनकी डिमांड बढ़ी और वह करण के शो पर भी मेहमान बनकर आईं.
इस दौरान ही उनका डायलॉग सुर्खियों में आया था, कि ‘जो कुछ भगवान नहीं देते वो डॉक्टर देते हैं.’ दरअसल इस दौरान वह कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में बात कर रही थीं. करण जौहर ने उनसे सवाल किया था कि इस समय (साल 2007 के समय) बॉलीवुड हस्तियों में एक ट्रेंड शूरु हो गया है कॉस्मेटिक सर्जरी का इसपर उनकी क्या राय है. आज तक उन्हें इस स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है.
ये स्टेटमेंट जितना चौंका देने वाला था उतना ही इंडस्ट्री के मुँह पर तंज था. इसकी एक बड़ी वजह थी कि उस समय अभिनेत्रियों को इंडस्ट्री में प्लास्टिक सर्जरी के लिए टैबू माना जाता था. और फेक ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को कबूल करने में लोगों को समय लगता था. बात करें करण जौहर के शो की तो कॉफ़ी विद करण का इस साल सांतवा सीज़न आया है जो पहले एपिसोड से ही काफी चर्चा में है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया