Advertisement

राखी सावंत बॉयफ्रेंड संग बीच सड़क पर हुई रोमंटिक, वीडियो हुआ वायरल

राखी सावंत नई दिल्ली : बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत जब से आदिल के संग रिश्ते में आईं हैं तब से ही उनमें काफी पॉजिटिव बदलाव देखने को मिले हैं. कुछ दिन पहले राखी ने दुबई बेस्ड घर की एक झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आदिल, राखी को बहुत पसंद करते हैं […]

Advertisement
राखी सावंत बॉयफ्रेंड संग बीच सड़क पर हुई रोमंटिक, वीडियो हुआ वायरल
  • June 26, 2022 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राखी सावंत

नई दिल्ली : बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत जब से आदिल के संग रिश्ते में आईं हैं तब से ही उनमें काफी पॉजिटिव बदलाव देखने को मिले हैं. कुछ दिन पहले राखी ने दुबई बेस्ड घर की एक झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आदिल, राखी को बहुत पसंद करते हैं वे (आदिल) राखी को हर ख़ुशी देना चाहते है।

राखी के चेहरे पर आया अलग निखार

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों आदिल खान दुर्रानी के प्यार में बिल्कुल पागल हो गयी है. जब से राखी की लाइफ में आदिल आए है, उनके चेहरे पर एक अलग ही निखार आया है. राखी बॉयफ्रेंड संग बेहद ज्यादा खुश है, इसलिए शायद वे रोड पर डांस करने से भी खुद को रोक नहीं पायी।

आमिर खान के गाने पर डांस किया

राखी सावंत का एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक अलग ही नाम है। उनके बारे में जितना भी कहे कम ही है। हाल ही में राखी को उनके बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई की सड़कों पर डांस करते हुए स्पॉट किया है. ब्लैक ड्रेस में राखी बेहद खूबसूरत दिख रही है. ऐसे में राखी ने बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़ा और आमिर खान के गाने ‘तेरे हाथ में मेरा हाथ हो’ पर डांस करने लगीं.

साथ ही, बहुत खुश भी नजर आ रही थी। राखी और आदिल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है.ड्रामा क्वीन के चेहरे की मुस्कान ने उनके पार्टनर के चेहरे पर भी हंसी लाई. उनके बॉयफ्रेंड की अच्छी बात ये है कि राखी कुछ भी करती हैं. तो वे (आदिल) उनका हर एक मोमेंट में साथ देते है और उन्हें सपोर्ट भी करते है।

फैंस को दोनों की जोड़ी पसंद आई

राखी सावंत जब से आदिल के साथ रिलेशनशिप में आई है तब से वो बहुत खुश रहने लगी है और उनमे काफी बदलाव भी देखा गया है। फैंस को भी राखी और आदिल की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है. जब भी ये दोनों साथ में नजर आते है तो फैंस के चेहरे पर एक अलग ही स्माइल देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें :

Naagin 6 : नागिन में दिखने वाले है नए चेहरे शो के मेकर्स ने किया खुलासा, आएगा बड़ा ट्विस्ट

राष्ट्रपति चुनाव, एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को दिया मायावती ने समर्थन

 

Advertisement