राखी सावंत के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने अपनी गर्लप्रेंड अंकिता गोस्वामी से शादी कर ली है. इस शादी में बिग बॉस 11 में कॉमनर बनकर आई अर्शी खान भी पहुंची. राखी सावंत के साथ 3 साल तक अफेयर में रह चुके अभिषेक कलर्स के सीरियल महाकाली- अंत भी आरंभ है में नंदी के रोल में दिखाई देते है. राखी ने अभिषेक को सरेआम थप्पड़ मारा था जिसके कारण ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
मुंबई. बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने 6 फरवरी को मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता गोस्वामी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. पिछले साल 5 फरवरी 2017 को दोनों ने एक दूसरे से सगाई की थी. अभिषेक और अंकिता की शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं. दोनों की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शिरकत की. बता दें कि, अभिषेक कलर्स के सीरियल ‘महाकाली- अंत ही आरंभ है’ में नंदी के किरदार में नजर आ रहे हैं. टीवी एक्टर अरजित लवानिया की एक सड़क हादसे में अपनी जान गवांने के बाद अभिषेक अवस्थी को नंदी के किरदार के लिए फाइनल किया गया.
अभिषक की शादी में बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान भी नजर आईं. बिग बॉस 11 में अपने हुस्न का जलवा बिखरेने और अपने स्टालिश कपड़ो की वजह से चर्चा में रहने वाली अर्शी शादी में बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखी. अर्शी इस खास मौके के लिए ब्लू रंग का लंहगा और गुलाबी कलर के दुप्ट्टा पहने नजर आई. अर्शी का ये ट्रेडिशनल लुक देखकर उनके फैंस तो दीवाने हो गए होगें. बता दें कि अंकिता गोस्वामी का टीवी इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं हैं. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि वो अंकिता की कुकिंग के दीवाने हैं. इस खास वजह से ही दोनों एक दूसरे के करीब आए और उनका रिश्ता प्यार में बदल गया.
मैं उनकी इस स्किल के लिए बिना गलती के भी उनसे माफी मांगने के लिए तैयार हूं. इससे पहले अभिषेक और राखी सावंत का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. राखी सावंत के साथ अपने अफेयर की वजह से ही अभिषेक अवस्थी लाइमलाइट में आए. करीब 3 साल के लंबी डेटिंग के बाद अफेयर के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. ऐसी भी खबरें थी की मानें राखी सावंत ने गुस्से में आकर सबके सामने अभिषेक को चांटा जड़ा था. जिसके बाद उनके रिश्ते में मनमुटाव होने लगा. दोनों ‘नच बलिए-3’ में भी नजर आए थे.
राखी सावंत अपने नए शो में करेंगी तन की बात जानिए और क्या होगा खास
आधी बोतल शराब पीकर राखी सावंत ने किया किसिंग सीन, 55 रीटेक के बाद सिंगर मीका सिंह की आई याद
https://www.youtube.com/watch?v=JOiR3GJJaeE