September 21, 2024
  • होम
  • Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी को नमाज पढ़ने पर जमकर लताड़ा, लोगों ने कहा- कपड़े तो पूरे पहन लो

Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी को नमाज पढ़ने पर जमकर लताड़ा, लोगों ने कहा- कपड़े तो पूरे पहन लो

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : April 5, 2023, 2:22 pm IST

मुंबई: बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं और वह अपनी ओर लोगों का ध्यान खींचना अच्छे से जानती हैं। वहीं राखी सावंत और आदिल दुरानी पहले अपने प्यार और फिर अपने झगड़ों के कारण काफी वक्त तक सुर्खियों में बने रहे हैं। वहीं इन दिनों ड्रामा क्वीन रमजान के पाक महीने में रोजा और नमाज को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी आए दिन राखी का वीडियो वायरल होता रहता है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन का एक और वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर राखी को ट्रोल किया जा रहा है।

पहले नमाज पढ़ना सीखो', राखी सावंत ने शेयर किया नमाज पढ़ते हुए वीडियो, ड्रामा  क्वीन के कपड़े देख भड़के यूजर्स | rakhi sawant brutually trolled for  incorrecting ...

नमाज अदा करते राखी का वीडियो वायरल

दरअसल ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वह नमाज पढ़ते हुए नजर आ रही हैं। इस वायरल वीडियो में राखी सावंत को ब्लैक सूट के साथ हिजाब पहने हुए दिखा जा रहा हैं। साथ ही वीडियो में वह नमाज अदा करते हुए दिख रही हैं। इस वायरल वीडियो के शेयर होने के बाद, यूजर्स का ध्यान राखी सावंत के कपड़ों पर गया और फिर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया।

लोगों ने लगा दी राखी की क्लास

आपको बता दें, ड्रामा क्वीन राखी की इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाना शुरू कर दिया। एक शख्स ने कमेंट कर लिखा, ‘राखी बहन पैंट को थोड़ा नीचे करो प्लीज, इतना ऊपर पहनकर नमाज नहीं होता है।’ दूसरे शख्स ने लिखा, ‘आप नमाज पढ़ रही हैं यह काफी अच्छी बात है, लेकिन नमाज में कपड़े पूरे पहनने चाहिए। वहीं ‘एक और शख्स ने लिखा, ‘नमाज अदा करना सही है, लेकिन कुछ बेसिक रूल्स का ध्यान रखना अवश्य चाहिए है। साथ ही यूजर ने कहा पहली बात, आपको नमाज के वक्त कपड़े पूरे पहनने चाहिए और दूसरी बात, नेल पेंट भी लगाना नहीं चाहिए था।

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन