Advertisement

राखी सावंत ने इवेंट में की बॉयफ्रेंड के संग ऐसी हरकत, यूजर्स ने कहा- ये भी छोड़ जाएगा

राखी सावंत नई दिल्ली : ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल के प्यार में डूबी हुई हैं. एक्ट्रेस की लाइफ अब बदलने लगी है जब से आदिल उनकी लाइफ में आए है. यहाँ तक की वे अपना रहन -सहन तक बदलने को तैयार है। कपल को इवेंट में स्पॉट किया ड्रामा क्वीन […]

Advertisement
राखी सावंत ने इवेंट में की बॉयफ्रेंड के संग ऐसी हरकत, यूजर्स ने कहा- ये भी छोड़ जाएगा
  • July 1, 2022 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राखी सावंत

नई दिल्ली : ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल के प्यार में डूबी हुई हैं. एक्ट्रेस की लाइफ अब बदलने लगी है जब से आदिल उनकी लाइफ में आए है. यहाँ तक की वे अपना रहन -सहन तक बदलने को तैयार है।

कपल को इवेंट में स्पॉट किया

ड्रामा क्वीन राखी सावंत जहां भी जाती हैं. वहां साये की तरह आदिल उनके साथ जाते हैं. दोनों को एक साथ देखकर ऐसा लगता है कि इनका रिश्ता फेविकोल जैसा हो रहा है।

हाल ही में दोनों को मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. अब जिस जगह राखी सावंत जायें. वहां कुछ अनोखा ना हो. ऐसा तो हो नहीं सकता है।

राखी ने आदिल को किया किस

राखी सावंत बॉयफ्रेंड आदिल के प्यार में पूरी तरह से डूबी हुई हैं. कपल का प्यार इस कदर परवान चढ़ रहा है कि दोनों अब खुलेआम किस करने से भी नहीं हिचकते है। ये बातें ऐसी ही नहीं बोली जा रही है,

बल्कि इवेंट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस पिंक कलर की शिनरी ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में हुडी लगी थी। राखी ने हुडी का सही इस्तेमाल करते हुए आदिल को सबके सामने किस कर लिया। कपल किस करने के बाद शर्माने लगते है।

कपल हुए ट्रोलर का शिकार

राखी ने जब रितेश से अलग होने की बात बताई थी. तब हर किसी को इनके दूर होने का दुःख हो रहा था। उसके बाद राखी ने आदिल के साथ अपने रिश्ते को मंजूरी दी. तब फैंस भी बहुत खुश नजर आए थे. लेकिन कुछ लोगों को इनके रिलेशनशिप पर यकीन नहीं था।

इसलिए इवेंट में दोनों को किस करता देख यूजर्स इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- एक साल का एग्रीमेंट है, तो दूसरे ने कहा- रूम ले लो, तो अन्य यूजर कहते है- ये सब करने की क्या मजबूरी है, किसी यूजर ने तो ये भी कह दिया कि ये भी भाग जाएगा।

यह भी पढ़ें :

फडणवीस को दोस्त राज ठाकरे का खत,लिखा- लगा था सीएम बनेंगे लेकिन..

कलह से परेशान दंपती ने खाया जहर, पति की मौत से मचा हड़कंप

 

Advertisement