Advertisement

आदिल को तलाक नहीं देना चाहती राखी सावंत, जनता को बताई दिल की बात

मुंबई: ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। हर तरफ उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे हो रहे है। हाल ही में राखी ने पति आदिल खान पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद अब आदिल जेल में है। आदिल को लेकर राखी एक के बाद एक खुलासे […]

Advertisement
आदिल को तलाक नहीं देना चाहती राखी सावंत, जनता को बताई दिल की बात
  • February 28, 2023 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। हर तरफ उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे हो रहे है। हाल ही में राखी ने पति आदिल खान पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद अब आदिल जेल में है। आदिल को लेकर राखी एक के बाद एक खुलासे किए जा रही है। सोशल मीडिया पर राखी सावंत ने अपने दिल का हाल बयां किया है।

आदिल को कहा बेवकूफ

दरअसल, आज राखी सावंत इंस्टाग्राम पर लाइव आई और उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ अपना दर्द बयां किया। इस दौरान अभिनेत्री ने आदिल को मुर्ख भी कहा। राखी कहती है – “मुझे कितना सताओगे, मार डालोगे। राखी कहती है, आदिल तुमने मेरे दिल का खून कर दिया। आदिल तुम मुर्ख हो और तुम बहुत गलत कर रहे हो। तुम हर के बारे में यही कहते हो.. आदिल बस.. अब रुक जाओ अब तो तुम जेल तक पहुंच गए।’

नहीं देगी तलाक

राखी सावंत ने दावा किया है कि चाहे जो कुछ भी हो जाए वो आदिल को तलाक नहीं देंगी। अगर उसने ऐसा किया तो वो उसपर एक के बाद एक केस करेंगी। राखी कहती है “तुम हर लड़की को बेवकूफ बनाना बंद करो और अपनी पत्नी को भी। चाहे कोई भी लड़की तुमसे शादी कर ले मैं तो तुमसे शादी नहीं करूंगी। मैं तलाक नहीं दूंगी। आप कैसे शादी करोगे, मैं आप पर एक के बाद एक केस करती रहूंगी। एक तो आदिल तुम्हारा क्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और एक पत्नी को धोखा देना.. वैसे भी आपने मुझसे निकाह नहीं बल्कि कोर्ट मैरिज की थी।

नहीं चाहिए एलिमनी

इतना ही नहीं , राखी पर इल्जाम लगे थे कि वह यह सब एलिमनी पाने के लिए कर रही हैं। इस पर उन्होंने कहा, “अगर मुझे एलिमनी लेनी होती तो मेरे पहले पति रितेश जो कि करोड़पति हैं, उनसे ही ले लेती, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया है। मेरी रियल शादी सिर्फ और सिर्फ आदिल खान दुर्रानी से ही हुई है। निकाह हुआ और रजिस्टर्ड मैरिज हुई थी। मैं अभी एलिमनी नहीं, बल्कि जमानत न मिले, इसकी कोशिश कर रही हूँ। ,क्योंकि उन्होंने कहा कि बेल मिलने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड निवेदिता से शादी कर लेंगे।”

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement