बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत बहुत जल्द अब छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं. राखी सावंत लंबे समय से छोटे और बड़े पर्दे से गायब हैं, और अब उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर ली है. राखी सावंत ने छोटे पर्दे पर अपनी वापसी के लिए जी टीवी के सुपरनेचुरल शो मनमोहिनी को चुना है. खबरों की मानें तो राखी अब बहुत जल्द एक डायन के किरदार में आपसे मनमोहिनी में मिलने वाली हैं.
सुपरनेचुरल शो मनमोहिनी में राखी सावंत एक मराठी किरदार में होंगी. राखी सावंत का नाम इस शो में चकुआ है. शो में राखी सावंत का किरदार काफी डरावना है लेकिन साथ ही साथ राखी इसमें थोड़ा कॉमेडी का तड़का भी देतीं नजर आएगीं. राखी सावंत के डायन लुक में उनका मेकअप कमाल का लग रहा है.फिल्म स्त्री के आने के बाद टेलिविजन पर भी डायन-चुड़ैल वाले हॉरर शोज की भरमार हो गई है. लोग इन सीरियल्स को देखना पसंद भी करते हैं. ऐसे में राखी सावंत ने भी मनमोहिनी को टीवी पर अपनी वापसी के लिए सही समझा है. मनमोहिनी में राखी सावंत का गेटअप बहुत ही डरावनी डायन का है.
राखी सावंत ने बॉलीवुड फिल्मों सहित कई रिएलिटी शोज भी किए हैं. राखी सावंत के आयटम सांग्स के उनके फैन्स दीवाने हैं. राखी सावंत ने हिन्दी सहित बंगाली और उडिया फिल्मों में भी ऑयटम नंबर किए हैं. राखी सावंत सिर्फ अपने हिट आयटम नंबर के लिए ही नहीं बल्कि अपने विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती है. राखी सावंत टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के घर में भी रह चुकी हैं. किसी भी गंभीर मुद्दे पर बेहिचक बोलने से राखी को कोई परहेज नहीं है.
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…