Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakhi Sawant Comeback: आइटम गर्ल राखी सावंत की टीवी पर जल्द वापसी, अब डायन बन डराएगीं

Rakhi Sawant Comeback: आइटम गर्ल राखी सावंत की टीवी पर जल्द वापसी, अब डायन बन डराएगीं

Rakhi Sawant Comeback: आयटम गर्ल राखी सावंत की टीवी पर जल्द होगी वापसी. जी टीवी के हॉरर शो में अब डायन बन डराएगीं राखी सावंत. मराठी किरदार के डायन लुक में भी गजब ढ़ा रही हैं राखी सावंत.

Advertisement
rakhi dayan photo
  • January 18, 2019 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत बहुत जल्द अब छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं. राखी सावंत लंबे समय से छोटे और बड़े पर्दे से गायब हैं, और अब उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर ली है. राखी सावंत ने छोटे पर्दे पर अपनी वापसी के लिए जी टीवी के सुपरनेचुरल शो मनमोहिनी को चुना है. खबरों की मानें तो राखी अब बहुत जल्द एक डायन के किरदार में आपसे मनमोहिनी में मिलने वाली हैं.

सुपरनेचुरल शो मनमोहिनी में राखी सावंत एक मराठी किरदार में होंगी. राखी सावंत का नाम इस शो में चकुआ है. शो में राखी सावंत का किरदार काफी डरावना है लेकिन साथ ही साथ राखी इसमें थोड़ा कॉमेडी का तड़का भी देतीं नजर आएगीं. राखी सावंत के डायन लुक में उनका मेकअप कमाल का लग रहा है.फिल्म स्त्री के आने के बाद टेलिविजन पर भी डायन-चुड़ैल वाले हॉरर शोज की भरमार हो गई है. लोग इन सीरियल्स को देखना पसंद भी करते हैं. ऐसे में राखी सावंत ने भी मनमोहिनी को टीवी पर अपनी वापसी के लिए सही समझा है. मनमोहिनी में राखी सावंत का गेटअप बहुत ही डरावनी डायन का है.

राखी सावंत ने बॉलीवुड फिल्मों सहित कई रिएलिटी शोज भी किए हैं. राखी सावंत के आयटम सांग्स के उनके फैन्स दीवाने हैं. राखी सावंत ने हिन्दी सहित बंगाली और उडिया फिल्मों में भी ऑयटम नंबर किए हैं. राखी सावंत सिर्फ अपने हिट आयटम नंबर के लिए ही नहीं बल्कि   अपने विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती है. राखी सावंत टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के घर में भी रह चुकी हैं. किसी भी गंभीर मुद्दे पर बेहिचक बोलने से राखी को कोई परहेज नहीं है. 

Deepak Kalal Beaten: गुरुग्राम की सड़कों पर सरेआम पिटे दीपक कलाल, हाथ जोड़ माफी मांगी और कहा- नहीं डालूंगा कभी आपत्तिजनक वीडियो

Rakhi Sawant Mika Singh Crying Video: मीका सिंह की गिरफ्तारी के बाद राखी सावंत ने रोते हुए शेयर किया अपना वीडियो, कहा आ रही हूं दुबई तुम्हें छुड़ाने

https://www.instagram.com/p/BsuqmqeBYZp/

https://www.instagram.com/p/BsuqkezB0ma/

Tags

Advertisement