आइटम गर्ल राखी सावंत अक्सर अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. राखी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. राखी ने एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मुंबई. आइटम गर्ल और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली राखी सावंत राजनीति में भी हाथ अजमा चुकी हैं. राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राखी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. ये पोस्टर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना में छापा गया है. जिसे राखी सावंत ने बिना कुछ लिखे शेयर किया है.
राखी द्वारा शेयर किए इस पोस्टर पर सीएम योगी और पीएम मोदी की फोटो लगी हुई है. इस पोस्टर पर लिखा है कि ‘मोदी योगी का एक ही नारा है, न घर बना हमारा, न बसने देंगे तुम्हारा’. हालांकि इस फोटो को शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन नहीं लिखा है. इस फोटो पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया आई है. बता दें राखी सावंत इससे पहले भी सीएम योगी और भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करती नजर आई थीं. पिछले साल जुलाई में राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में सीएम योगी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि योगी जी सिर्फ हिंदुओं की जय-जय नहीं चलेगी, आप होते कौन हैं मुसलमानों से ये कहने वाले कि वो गाय-भैंस नहीं कहा सकते.
बता दें राखी सावंत राजनीति में हाथ अजमा चुकी हैं. 28 मार्च 2014 में राखी सावंत ने अपनी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय आम पार्टी का गठन किया. पार्टी का निर्माण करते हुए राखी ने कहा था कि वो महिलाओं के लिए कार्य करेंगी. इससे पहले राखी सावंत रामदास अठावले की पार्टी ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ में शामिल हुई थीं. उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था हालांकि उन्हें चुनाव में हार मिली थीं.
https://www.instagram.com/p/BhbwbDGlWBR/?hl=en&taken-by=rakhisawant2511
काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज समेत 87 जजों का तबादला
सलमान खान के जेल जानें पर आया राखी सावंत का बयान , कहा- उनको फंसाया गया है
https://www.youtube.com/watch?v=Is6OzQL69Rc