Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिश्नोई समाज से राखी सावंत ने मांगी माफ़ी, कही- सलमान खान नेक इंसान हैं

बिश्नोई समाज से राखी सावंत ने मांगी माफ़ी, कही- सलमान खान नेक इंसान हैं

Rakhi Sawant  मुंबई : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों रोजा रख रहीं हैं. अभिनेत्री अभी रमजान महीने को अच्छी तरह से फॉलो कर रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत की है। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों पर अपनी राय रखी हैं। साथ ही […]

Advertisement
Rakhi Sawant
  • March 26, 2023 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Rakhi Sawant 

मुंबई : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों रोजा रख रहीं हैं. अभिनेत्री अभी रमजान महीने को अच्छी तरह से फॉलो कर रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत की है। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों पर अपनी राय रखी हैं। साथ ही वे बिश्नोई समाज से हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांग रही हैं. उन्होंने कहा कि सलमान खान नेक इंसान हैं।

राखी ने रखे रोजे

आदिल खान के साथ चल रहे अपने विवाद को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत रमजान महीने में रोजा रख रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री में अपने दोस्तों के लिए इफ्तार पार्टी भी रखी है। इसके बाद एक्ट्रेस ने मीडिया के साथ बातचीत की। जहां राखी ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सलमान खान को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं और किसी को भी उनके बारे में ऐसा नहीं सोचना चाहिए।

राखी सावंत ने मांगी माफ़ी

राखी ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा- मैं कहती हूं सलमान खान एक नेक इंसान हैं.. गरीबी के दाता है, एक लेजेंड है.. भाईजान के लिए दुआ करो, वो लोगों के लिए बहुत करते हैं.. मैं चाहती हूं भाईजान के दुश्मनों की आंखें फूट जाए। उनकी सोचने की क्षमता खत्म हो जाए.. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि कोई मेरे भाईजान के लिए बुरा न सोचे।

इतना ही नहीं, राखी ने बिश्नोई समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगीऔर कान पकड़कर उठक-बैठक भी किए। अभिनेत्री आगे कहती हैं कि भाईजान पर बुरी नजर मत रखो। उनको टारगेट न किया जाए। राखी सावंत ने सलमान खान के खिलाफ आई धमकी के बारे में अपनी बात रखी है।

अभिनेत्री ने कहा, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि सलमान भाई के खिलाफ इंटरव्यू दे रहे हैं कि उन्होंने किसी का क्या बिगाडा है…क्यों मेरे सलमान भाई के बीच पड़े हुए हो.. वो एक बहुत अच्छे इंसान है। उनका पीछा प्लीज करना छोड़ दो। भाईजान इतने अमीर हैं लेकिन वो लोगो के लिए सब करते हैं.. उन्होंने मेरी मां के लिए भी बहुत मदद की थी।

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा- सलाम है आपको राखी जी। मीडिया के सामने आकर बिश्नोई के बारे में खुले आम बोलना। ये बहुत हिम्मत का काम है। सच कहा आपने। तो वहीं अन्य यूजर कहा कि उन्होंने जीव हत्या की है। हिरण को मारा था।

यह भी पढ़े: 

आप सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से कहा- राजनीती पर सवाल करिए परिणीति पर नहीं

Happy Birthday Kangana Ranaut : कंगना ने साइंटिस्ट को किया था डेट, इस वजह से हुआ ब्रेकअप

Advertisement