Advertisement

राखी और आदिल का रिश्ता माँ को नहीं था मंजूर, अभिनेत्री ने बताई सच्चाई

मुंबई: राखी सावंत इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों अभिनेत्री ने अपनी अचानक शादी और धर्म बदलने पर लाइमलाइट बटोरी थी और अब वह पति आदिल खान दुर्रानी को जेल भेजकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उनकी माँ आदिल और राखी की […]

Advertisement
राखी और आदिल का रिश्ता माँ को नहीं था मंजूर, अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
  • February 10, 2023 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: राखी सावंत इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों अभिनेत्री ने अपनी अचानक शादी और धर्म बदलने पर लाइमलाइट बटोरी थी और अब वह पति आदिल खान दुर्रानी को जेल भेजकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उनकी माँ आदिल और राखी की शादी और धर्म बदलने के खिलाफ में थी।

रिश्ते के खिलाफ थी माँ

राखी सावंत अपने मुद्दों पर खुलकर बात करती हुई नजर आई। पैपराजी के साथ हालिया बातचीत में राखी कहती है कि उनकी माँ जया सावंत उनकी शादी के खिलाफ थी। दरअसल, जब राखी से पूछा गया कि क्या उन्होंने आदिल के बारे में अपनी मां से जिक्र किया था तो वो कहती हैं – मेरी माँ तो बेहद निराश थी और कहा था कि ये क्या कर दिया तूने, क्यों अपना धर्म बदला दिया। इसके साथ क्यों शादी कर ली ? मैंने कहा- माँ मैं उससे प्यार करती हूँ। उन्होंने आकर मेरी माँ का पैर पकड़ लिया था।

बहुत रोई थी माँ

राखी ने आगे कहा, “मां ने कहा, ठीक है बेटा। तूने जिंदगी में बहुत दुख देखें हैं। जा जी लो अपनी जिंदगी। मां ने आदिल से कहा था कि मेरी बेटी को मत सताना, उसे मत मारना। जब आदिल ने मुझे मारा था तो मैं मां के पास चली गई थी। तो माँ ने कहा था कि चेहरे पर ये निशान कैसे हैं। फिर मैंने मां को सच बता दिया था। ये जानने के बाद मां बहुत रोई थी। कहने लगी पिता होते तो वो शायद ऐसी हरकत नहीं करता।

बदल दिया था धर्म

राखी सावंत की मां अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। कुछ दिन पहले ही कैंसर से लंबी जंग के बाद उनकी मां का निधन हो गया। मां के निधन से पहले ही राखी सावंत ने खुलासा किया था कि उन्होंने आदिल से 7 महीने पहले निकाह किया था और अब अभिनेत्री ने अपना धर्म भी बदल लिया है। बता दें, धर्म बदलने के बाद राखी ने अपना नाम फातिमा रखा था।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement