Advertisement

“कलमा पढ़ा है तो नमाज़ पढ़ना भी फ़र्ज़”- राखी सावंत उर्फ़ फ़ातिमा का जवाब

Rakhi Sawant: राखी सावंत वो शख़्सियत है जो हर वक़्त लाइमलाइट में बनी रहती है। यूँ तो राखी को अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाना जाता है लेकिन राखी का कंट्रोवर्सी से भी गहरा ताल्लुक है। यही वजह है कि राखी को अब बी-टाउन की ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाने लगा है। […]

Advertisement
“कलमा पढ़ा है तो नमाज़ पढ़ना भी फ़र्ज़”- राखी सावंत उर्फ़ फ़ातिमा का जवाब
  • January 27, 2023 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Rakhi Sawant: राखी सावंत वो शख़्सियत है जो हर वक़्त लाइमलाइट में बनी रहती है। यूँ तो राखी को अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाना जाता है लेकिन राखी का कंट्रोवर्सी से भी गहरा ताल्लुक है। यही वजह है कि राखी को अब बी-टाउन की ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाने लगा है। आलम ऐसा है कि आए दिन सोशल मीडिया व इंटरनेट पर राखी का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इसी सिलसिले में एक बार फिर से राखी का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है।

 

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वायरल वीडियो में राखी एक पत्रकार से बात करती हुईं नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस राखी सावंत कह रही हैं कि “जब कलमा पढ़ लिया है तो नमाज़ पढ़ना भी मेरा फ़र्ज़ बनता है। यही नहीं, इसके बाद राखी सावंत ने कहा कि ” मेरे पति मुसलमान है और मैंने कलमा पढ़ा है, इसलिए नमाज़ अदा करना भी मेरा फ़र्ज़ बनता है। मैं नमाज़ पढ़ती हूँ और अपने ख़ुदा से दुआ माँगती हूँ। मुझे कोई रोक नहीं सकता है।” यह वीडियो इंस्टाग्राम पर celebspakistan ने अपलोड किया है।

उमराह के लिए जाएँगी राखी

आपको बता दें, इससे पहले भी राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह अपने पति आदिल ख़ान के साथ उमराह के लिए जाएँगी। राखी के इस बयान का वीडियो भी काफ़ी वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक पत्रकार ने आदिल से सवाल किया था कि आप राखी के साथ हनीमून पर कहाँ जा रहे हो? इसी सवाल पर राखी ने कहा था कि आदिल अभी तक हनीमून पर कहीं लेकर नहीं गए हैं। पहले हम उमराह करने जाएँगे।

 

 

राखी सावंत- “उमराह बेहद ज़रूरी”

फ़ातिमा बनी राखी सावंत का कहना है कि “उमराह बेहद ज़रूरी है। क्योंकि एक बार वहाँ जाकर रिश्ता मज़बूत हो गया तो पूरी कायनात उसे नहीं तोड़ सकती। क्योंकि जिसे ल्लाह ने जोड़ा हो उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता। आपको बताते चलें, राखी सावंत ने आदिल ख़ान दुर्रानी से दूसरी शादी की है। साथ ही राखी ने इस्लाम क़ुबूल कर लिया है। राखी ने अपना नाम भी बदल लिया है और अब राखी का नया नाम फ़ातिमा है।

 

राखी सावंत गई थी दरगाह

आपको हम बता दें, हाल में राखी दरगाह गई थी। जहाँ पर राखी ने चादर भी चढ़ाई। ऐसा बताया गया कि राखी अपने निकाह और अपनी माँ की सेहतमंदी और सलामती की दुआ करने दरगाह पहुँची थी। इस बीच राखी ने कहा कि ” मेरी हाल ही में शादी हुई है और मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाने आई हूँ। ताकि मेरी दुआ कुबूल हो ,गऱीब नवाज़ के दरबार में…. मेरी माँ की सेहत ठीक हो और मेरी शादी फले। सभी लोग मेरी शादी की दुआ करों। मेरी बस यही इल्तज़ा है।

 

लिबाज़ में आया फ़र्क

गौर करने वाली बात है कि राखी बीते दिनों बुर्क़ा और हिजाब पहने भी नज़र आई थी। राखी के इस्लाम कुबूल करने के बाद पहनावे में काफ़ी फ़र्क़ आया है। राखी बीते काफ़ी वक़्त से सिर्फ़ सूट या बुर्क़ा में नज़र आ रही है। राखी ने दरगाह जाकर चादर और फूल भी चढ़ाए थे।

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement