Advertisement

Rakhi Sawant Mother Demise : दर्द में देख मां को तड़प उठती थी राखी, रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Rakhi Sawant Mother Demise मुंबई : सबको हसाने राखी सावंत की मां का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें, राखी सावंत का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। एक्ट्रेस का भाई राकेश सावंत ने बताया कि भाईजान सलमान खान ने राखी से […]

Advertisement
Rakhi Sawant Mother Demise : दर्द में देख मां को तड़प उठती थी राखी, रो-रो कर हुआ बुरा हाल
  • January 29, 2023 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Rakhi Sawant Mother Demise

मुंबई : सबको हसाने राखी सावंत की मां का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें, राखी सावंत का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। एक्ट्रेस का भाई राकेश सावंत ने बताया कि भाईजान सलमान खान ने राखी से फ़ोन पर बात की है।

जया भेड़ा ने की दूसरी शादी

राखी सावंत की मां जया भेड़ा दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उन्होंने मुंबई के अस्पताल में बीती रात आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस की मां का मल्टीऑर्गन फेल हो गया था जिस वजह से उनकी जान चली गई।

मां के निधन से राखी बुरी तरह से टूट चुकी हैं। वहीं, अब कैमरे के सामने उनके भाई राकेश सावंत ने बताया है कि जया भेड़ा ने आनंद सावंत नाम के आदमी से दूसरी शादी की थी। हालांकि वह भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2012 में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी।

सलमान ने राखी को किया फ़ोन

राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने बताया कि 28 जनवरी बीती रात में मां का निधन हो गया। इस मुश्किल समय में बहन राखी से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी। राकेश ने कहा कि वह भाईजान के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उनकी इस मुश्किल घड़ी में मदद की।

राकेश ने आगे बताया, ‘यह कल रात हुआ और जैसा कि सब जानते हैं कि वह ब्रेन ट्यूमर और कैंसर दोनों बीमारी से पीड़ित थी और वो उनके पूरे शरीर में फैल गया था। वह क्रिटिकेयर अस्पताल और मलाड के बालाजी अस्पताल में भर्ती थीं। मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया और हार्ट ने भी काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया।’

मां ने बहुत दर्द सहा….

राकेश ने आगे बताया कि वह बहुत दर्द में थी लेकिन अब एक बेहतर जगह पर चली गई हैं। ‘पिछली बार उन्होंने बहुत मुश्किल लड़ाई लड़ी और ठीक होकर हमारे पास वापस आ गईं थीं, लेकिन इस बार भगवान की इच्छा कुछ और ही थी। वह उन्हें और ज्यादा दर्द में नहीं देखना चाहते थे

और हमें भी पता था कि मां ने बहुत कुछ सहा है। वह दर्द से बहुत चीखती थी और यह देखकर दिल दहल जाता था। हमें राहत मिली है कि वह इस दर्द से अब मुक्ति पा चुकी हैं, जिसे वह लंबे समय से बर्दाश्त कर रही थीं। अब वह एक बेहतर जगह चली गई हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

राखी मां के करीब थी

मां के करीब राखी कल रात निधन के बाद एक वीडियो में फूट-फूट कर रोती नजर आईं। राकेश ने खुलासा किया कि राखी कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं क्योंकि उन्होंने अपने सहारे को खो दिया है। ‘राखी नियंत्रण से बाहर है, उसे नहीं पता कि क्या करना है क्योंकि मां उसके लिए सब कुछ थी। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम कभी मां के बिना रहेंगे।

हमें नहीं पता कि आगे क्या करना है और हम दोनों ब्लैंक हैं। हमारी मां पूरा घर संभालती थीं। अब हम अंतिम संस्कार की व्यवस्था देख रहे हैं। अब भगवान ने बुलाया है तो वह हमारी मां की देखभाल करेंगे। मेरी मां राखी की रीढ़ थीं, अब राखी परिवार की मुखिया हैं और उन्हें हमारी देखभाल करनी है। उस जगह को भरने में कुछ समय लगेगा।’

घर की मुखिया हैं राखी

राखी सावंत मां के बहुत करीब थी, उनके जाने से राखी बिल्कुल अकेले हो गई हैं. एक्ट्रेस की मां के निधन के बाद एक वीडियो सामने आया था जिसमे राखी फूट-फूटकर रोती नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस के भाई ने बताया कि राखी बुरी तरह से टूट चुकी हैं उन्होंने अपने सहारे को खो दिया है। ‘राखी अपने होश में नहीं हैं

उन्हें कुछ नहीं पता कि आगे क्या करना है क्योंकि मां उनके लिए सब कुछ थी. हमने कभीं नहीं सोचा था कि हमें मां के बिना रहना पड़ेगा। फ़िलहाल अभी हम दोनों ब्लैंक हैं। हमारी मां पूरा घर संभालती थी. अब हम उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहे हैं। मां राखी के रीढ़ की हड्डी थी. मां के जाने के बाद राखी घर की मुखिया है। अब उन्हें ही सब कुछ देखना है। उस खाली जगह को भरने में थोड़ा सा समय लगेगा।

यह भी पढ़ें :

Viral News : लड़की ने ऑनलाइन Order किए पैड्स, SWIGGY ने साथ में भेजी ऐसी चीज! देखकर हो जाएंगे हैरान

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार 

 

Advertisement