Advertisement

महज़ कुछ ही दिनों में राखी और आदिल का टूटा रिश्ता! जानें कौन है वो लड़की?

नई दिल्ली: Rakhi Sawant And Adil Khan: ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत अक्सर अपने बयानों तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। पिछले कुछ समय से उनकी दूसरी शादी की चर्चा है। करीब 8 महीने पहले उन्होंने आदिल खान से शादी की थी जिसका खुलासा कुछ समय […]

Advertisement
महज़ कुछ ही दिनों में राखी और आदिल का टूटा रिश्ता! जानें कौन है वो लड़की?
  • February 6, 2023 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Rakhi Sawant And Adil Khan: ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत अक्सर अपने बयानों तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। पिछले कुछ समय से उनकी दूसरी शादी की चर्चा है। करीब 8 महीने पहले उन्होंने आदिल खान से शादी की थी जिसका खुलासा कुछ समय पहले ही हुआ था। हालाँकि, अब इतना सब होने के बाद राखी का कहना है कि आदिल ख़ान ने उन्हें छोड़ दिया है।

 

नई गर्लफ्रेंड के साथ फोटो वायरल

आदिल खान की एक फोटो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक लड़की दिखाई दे रहा है। ये लड़की आदिल की नई गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। लेकिन आपको बता दें, आदिल ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

छोड़ दिया राखी को

राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने पति आदिल खान के बारे में बात करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में राखी कहती है कि मैंने बहुत मौके दिए लेकिन अब आदिल मुझे छोड़कर जा चुके हैं, उस लड़की के पास। मैं ये देखना चाहती हूँ कि तनु, जो लड़का बीवी का नहीं हुआ वो तेरा भी नहीं होगा। ये चैलेंज हैं। एक साल वो मेरे साथ रहा, आज मेरे सीने में दर्द है। तूने मेरे पति को छीन लिया, मेरा पति मुझे छोड़कर चला गया। मेरे पास सारे ऑडियो और वीडियोज हैं.. जिसमें तुमने मुझे गालियां दी थी। क्योंकि तुमको आदिल का सहारा था। अब मैं मीडिया के सामने खुलकर आउंगी।

 

ऐसे दी थी शादी के खतरे में होने की जानकारी

राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह रोते हुए नजर आई थी। इस वीडियो में राखी कह रही थी कि ‘मेरी शादी खतरे में है। अब मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। हालांकि, उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। राखी सावंत ने कहा, ‘मैं आपको कुछ नहीं बता सकती हूँ, वक्त आने पर सब मालूम पड़ जाएगा। मैं अल्लाह से दुआ करुँगी। मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है पहले मेरी मां चली गई। खुदा अब तू मुझे मार क्यों नहीं देता ।’ हालाँकि राखी की शादी टूटने की वजह सामने नहीं आई हैं।

 

राखी के भाई का भी बयान सामने

इस बीच राखी सावंत के भाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक्ट्रेस की दिमागी हालत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करते नजर आ रहे हैं. राखी के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) जनता से हाथ जोड़कर जनता से कह रहे हैं कि, “उनकी बहन की दिमागी हालत ठीक है उसे माफ कर दें।”

पैपराजी से बात करते हुए राखी के भाई ने कहा, मां के निधन के बाद से वो थोड़ी सी दुखी हो गई है इसलिए कुछ भी बोले जा रही है, वो अपने होश में नहीं है। मैं बस लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि उसकी बातों का दिल से ना लगाए। इसका गलत मतलब न निकालें उसे माफ कर दें। राखी के फैंस से विनती करता हूँ कि इस समय उसे आपके प्यार की आवश्यकता है। आप उसे सपोर्ट करें।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Advertisement