बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को बायोपिक लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के लीड स्टार कास्ट को लेकर आएदिन नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म को लेकर शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, आमिर खान, विक्की कौशल का नाम पहले ही सामने आ चुका है. लेकिन पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म में राजकुमार राव आएंगे. अब रिपोर्ट आ रही है कि राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर को अप्रोच किया गया है.
दरअसल अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार राकेश शर्मा की बायोपिक में रणबीर कपूर नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर को अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्ममेकर्स जल्द ही फिल्म के लीड कास्ट को लेकर ऐलान कर सकते हैं.
बता दें कि राकेश शर्मा की बायोपिक जिसका टाइटल चंदा मामा दूर के बताया जा रहा है, इसे लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म में आमिर खान लीड रोल में दिखेंगे. इसके बाद आमिर खान की जगह शाहरुख खान का नाम सामने आया. खबरें यह भी आई कि विक्की कौशल राकेश शर्मा के रोल में नजर आ सकते हैं. विक्की कौशल की जगह फिर सुशांत सिंह का नाम भी सामने आया है. अब रिपोर्ट है कि रणबीर कपूर राकेश शर्मा की बायोपिक में नजर आ सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…