बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म फ्लोर पर जाने से पहले की सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में मेन लीड को लेकर चल रहीं अफवाहें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले फिल्म को लेकर आमिर खान का नाम आया फिर खबरों के मुताबिक आमिर खान ने ही फिल्म के लिए शाहरुख खान का नाम फिल्म मेकर्स को सुझाया. अब खबरों के मुताबिक शाहरुख खान ने भी फिल्म के लिए मना कर दिया है. जिसके बाद से फिल्म में मेन लीड रोल के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं.
शाहरुख के बाद राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा के लिए उरी फेम विक्की कौशल का नाम सामने आया. कहा जा रहा था कि उरी फिल्म में विक्की कौशल के दमदार अभिनय से प्रभावित सारे जहां से अच्छा के फिल्म मेकर्स ने उनसे संपर्क साधा है. लेकिन अब ताजा खबरों की माने तो अब इस फिल्म में राजकुमार राव को मुख्य भूमिका में लेने की खबरें भी सामने आ रहीं हैं.
इन खबरों के सामने आने के बाद राजकुमार राव ने अपना पक्ष साफ किया है. राजकुमार राव ने साफ तौर पर इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि इस बारें में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं हैं कि फिल्म से शाहरुख खान के हटने के बाद उनका नाम मेन लीड के लिए लिया जा रहा है. अब आने वाले वक्त में ही ये साफ हो पाएगा कि कौन सा एक्टर इस रोल को बड़े पर्दे पर निभाता है.
केंद्रीय बैंक ने UPI के जरिए किए जाने वाले टैक्स भुगतान की सीमा को 1…
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. 92 साल की…
खुशबू नाम की यह महिला वीडियो में खुद के साथ हुए धोखे को के बारे…
Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए.…
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी…
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…