बॉलीवुड मुंबई डेस्क. ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन की बीमारी की जानकारी अपने इंटाग्राम पर एक फोटो के जरिए साझा की है. राकेश रोशन कैंसर से पीड़ित हैं. एक्टर-डॉयरेक्टर राकेश रोशन को गले का कैंसर है जो अभी शुरुआती स्टेज में है और आज उनकी सर्जरी होने वाली है.ऋतिक रोशन ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा करते हुए अपनी पोस्ट में बताया है कि आज उनके पापा की गले की सर्जरी है लेकिन फिटनेस को लेकर उनका जज्बा ऐसा है कि आज सर्जरी के दिन भी उन्होंने अपना जिस सेशन मिस नहीं किया. ऋतिक रोशन ने पापा राकेश रोशन के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है. जिसमें दोनों जिम में हैं और एक बहुत ही इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
ऋतिक रोशन पापा राकेश रोशन के साथ इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं और उन्होंने फोटो के साथ लिखा हैः ‘आज सुबह मैंने डैड से फोटो के लिए कहा , जानता था कि सर्जरी के दिन भी वे अपना जिम सेशन नहीं छोड़ेंगे. उन्हें गले का कैंसर है, और यह शुरुआती स्टेज में है. कुछ हफ्ते पहले इस बारे में पता चला था. वह पूरे जोश में हैं और आज वे उस बीमारी से लड़ने जा रहे हैं. एक परिवार के तौर पर हम खुशकिस्मत हैं कि हमें उनके जैसा लीडर मिला.’
69 साल रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में ‘घर घर की कहानी’ से की थी. राकेश रोशन ने 1987 में ‘खुदगर्ज’ फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और जीतेंद्र लीड रोल में थे. राकेश रोशन ने 2000 में ऋतिक रोशन को ‘कहो ना प्यार है’ से लॉन्च किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन के साथ सुपरहिट कृष सीरीज दी.
Roshan Krrish 4: ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी हिंट, कृष 4 में होगी जादू की वापसी!
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रिजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…