Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakesh Roshan Diagnosed with Cancer: कृष सीरीज के डायरेक्टर राकेश रोशन को कैंसर, ऋतिक रोशन ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

Rakesh Roshan Diagnosed with Cancer: कृष सीरीज के डायरेक्टर राकेश रोशन को कैंसर, ऋतिक रोशन ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर पिता राकेश रोशन को गले का कैंसर होने की जानकारी शेयर की है. जिम में अपने पिता के साथ तर्वीर में दिख रहे ऋतिक रोशन ने कहा हम खुशकिस्मत हैं कि हमें उनके जैसा लीडर मिला.

Advertisement
hritik shares papa roshan pic on insta
  • January 8, 2019 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड मुंबई डेस्क. ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन की बीमारी की जानकारी अपने इंटाग्राम पर एक फोटो के जरिए साझा की है. राकेश रोशन कैंसर से पीड़ित हैं. एक्टर-डॉयरेक्टर राकेश रोशन को गले का कैंसर है जो अभी शुरुआती स्टेज में है और आज उनकी सर्जरी होने वाली है.ऋतिक रोशन ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा करते हुए अपनी पोस्ट में बताया है कि आज उनके पापा की गले की सर्जरी है लेकिन फिटनेस को लेकर उनका जज्बा ऐसा है कि आज सर्जरी के दिन भी उन्होंने अपना जिस सेशन मिस नहीं किया. ऋतिक रोशन ने पापा राकेश रोशन के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है. जिसमें दोनों जिम में हैं और एक बहुत ही इमोशनल मैसेज भी लिखा है.

ऋतिक रोशन पापा राकेश रोशन के साथ इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं और उन्होंने फोटो के साथ लिखा हैः ‘आज सुबह मैंने डैड से फोटो के लिए कहा , जानता था कि सर्जरी के दिन भी वे अपना जिम सेशन नहीं छोड़ेंगे. उन्हें गले का कैंसर है, और यह शुरुआती स्टेज में है. कुछ हफ्ते पहले इस बारे में पता चला था. वह पूरे जोश में हैं और आज वे उस बीमारी से लड़ने जा रहे हैं. एक परिवार के तौर पर हम खुशकिस्मत हैं कि हमें उनके जैसा लीडर मिला.’

69 साल रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में ‘घर घर की कहानी’ से की थी. राकेश रोशन ने 1987 में ‘खुदगर्ज’ फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और जीतेंद्र लीड रोल में थे. राकेश रोशन ने 2000 में ऋतिक रोशन को ‘कहो ना प्यार है’ से लॉन्च किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन के साथ सुपरहिट कृष सीरीज दी.

 

Hrithik Roshan world most handsome actor: हॉलीवुड अभिनेता को मात देते हुए ऋतिक रोशन बने दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर

Roshan Krrish 4: ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी हिंट, कृष 4 में होगी जादू की वापसी!

 

Tags

Advertisement