• होम
  • मनोरंजन
  • राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, बताई ऋतिक-सुजैन खान की सच्चाई

राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, बताई ऋतिक-सुजैन खान की सच्चाई

ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कपल्स में से एक थे। साल 2014 में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। ऋतिक और सुजैन के तलाक के पीछे की वजह कभी सामने नहीं आई। अब ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस बारे में बात की है।

Hrithik and Rakesh Roshan
  • January 30, 2025 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

मुंबई: ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कपल्स में से एक थे। साल 2014 में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। ऋतिक और सुजैन के तलाक के पीछे की वजह कभी सामने नहीं आई। अब ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस बारे में बात की है।

कौन है सबा आजाद

ऋतिक इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और सुजैन अर्सलान गोनी को। दोनों सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। खास बात यह है कि ऋतिक और सुजैन दोनों अपने पार्टनर के साथ पार्टी करते भी नजर आते हैं।

तलाक की क्या वजह थी

युवा को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने ऋतिक और सुजैन के बारे में बात की। उन्होंने कहा- जो भी हुआ उनके बीच हुआ। मेरे लिए सुजैन आज भी वैसी ही हैं। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे, उनके बीच गलतफहमी हो गई थी और उन्हें इसे सुलझाना था। हमारे लिए वह हमारे घर आईं और आज भी परिवार की सदस्य हैं।

बेटे के साथ कैसी है बॉन्डिंग?

राकेश रोशन ने इस दौरान बेटे के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा- ऋतिक और मेरी बेटी मुझसे थोड़ा डरते हैं। मुझे नहीं पता, शायद मैं एक अनुशासित व्यक्ति हूं। मुझे जल्दी गुस्सा नहीं आता। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी को डांटता हो लेकिन मैं बहुत अनुशासित व्यक्ति हूं। जब वे दोनों छोटे थे, तो वे मुझसे खुलकर बात नहीं कर पाते थे लेकिन अब करते हैं। अब हम घर पर दोस्त की तरह हैं। आपको बता दें कि तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन दोनों बेटों की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। ऋतिक और सुजैन दोनों बेटों के साथ ट्रिप पर भी जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

लाफ्टर शेफ 2 का आया नया प्रोमो, फैंस को याद आई पुरनी कास्टिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट परमानेंट सस्पेंड, बोली – मेरे बच्चे पर किसका कॉपीराइट ?

बॉलीवुड सुपरस्टार की ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि बनना पड़ा आदिमानव, वीडियो देख फैंस हैरान

खिंचाई हुई तो आई एयरलाइंस आई लाइन पर, महाकुंभ जाने के लिए किराया हुआ सस्ता

पंजाब के CM भगवंत मान के घर ED की रेड, AAP ने किया बड़ा दावा